ETV Bharat / city

पुणे से पैदल चाईबासा आ रहे युवक की मौत, सांसद तक पहुंचा वीडियो - चाईबासा सांसद गीता कोड़ा

चाईबासा के 16 कामगार पुणे में काम करते थे. लॉकडाउन के दौरान उनकी कंपनी ने उन्हें निकाल दिया था, जिसके बाद वो सभी पैदल चाईबासा के लिए निकल पड़े. इस दौरान एक की तबीयत रास्ते में ही बिगड़ गई, और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई. इसके बाद दोस्तों ने उसका वीडियो सांसद गीता कोड़ा तक पहुंचाया.

Death of a man coming from Pune to Chaibasa
चाईबासा आरहे युवक की मौत
author img

By

Published : May 24, 2020, 8:12 PM IST

चाईबासा: लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के पुणे से पश्चिमी सिंहभूम जिले के लिए पैदल निकले युवक की रास्ते में ही मृत्यु हो गई. युवक का नाम विजय खंडायत है. जो पश्चिम सिंहभूम जिले के झींकपानी के माटागुटु गांव का निवासी था. मृतक विजय अपने 16 साथियों के साथ महाराष्ट्र के पुणे से पैदल झारखंड के चाईबास के लिए निकला था. जिसकी रास्ते में हो मौत हो गई.

Death of a man coming from Pune to Chaibasa
चाईबासा सांसद का ट्वीट

युवक चार दिन पहले पुणे से पैदल निकला था इसी क्रम में अचानक रास्‍ते में उसकी तबियत बिगड़ गई और देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया. विजय के दोस्तों के वीडियो क्लिप सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा तक पहुंचा. जिस पर सांसद गीता कोड़ा ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है. गीता कोड़ा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर सभी लोगों को तुरंत सहयोग पहुंचाने का भरोसा दिया है.

Death of a man coming from Pune to Chaibasa
झारखंड के स्वस्थ्य मंत्री का ट्वीट

इसके साथ ही गीता कोड़ा ने ट्विटर पर मृतक के शव के साथ जिले के सभी युवकों को लाने का आग्रह किया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद महाराष्ट्र के बारदा के सरकारी अस्‍पताल में उसका पोस्‍टमार्टम कराया गया. अब साथियों के समक्ष मृतक विजय खंडायत का शव घर लाने की समस्‍या है. मालूम हो की घटना रविवार सुबह छह बजे की है. उसके साथियों के मुताबिक उन लोगों के पास आने की कोई सुविधा भी नहीं है और न ही पैसा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना बना तंबाकू का दुश्मन, साहिबगंज के लोगों की बदली जीवनशैली

16 मजदूर एक साथ चाईबासा के झींकपानी स्थित अपने घर के लिए निकले थे. मृतक विजय के दोस्तों ने वीडियो संदेश जारी कर सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा से सहयोग मांगा है. जैसे उसके दोस्तों के वीडियो क्लिप सांसद गीता कोड़ और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा तक पहुंचा. उन्होंने मामले को संज्ञान मे लेकर मजदूरों से संपर्क किया और हरसंभव मदद करने की बात कही.

चाईबासा: लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के पुणे से पश्चिमी सिंहभूम जिले के लिए पैदल निकले युवक की रास्ते में ही मृत्यु हो गई. युवक का नाम विजय खंडायत है. जो पश्चिम सिंहभूम जिले के झींकपानी के माटागुटु गांव का निवासी था. मृतक विजय अपने 16 साथियों के साथ महाराष्ट्र के पुणे से पैदल झारखंड के चाईबास के लिए निकला था. जिसकी रास्ते में हो मौत हो गई.

Death of a man coming from Pune to Chaibasa
चाईबासा सांसद का ट्वीट

युवक चार दिन पहले पुणे से पैदल निकला था इसी क्रम में अचानक रास्‍ते में उसकी तबियत बिगड़ गई और देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया. विजय के दोस्तों के वीडियो क्लिप सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा तक पहुंचा. जिस पर सांसद गीता कोड़ा ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है. गीता कोड़ा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर सभी लोगों को तुरंत सहयोग पहुंचाने का भरोसा दिया है.

Death of a man coming from Pune to Chaibasa
झारखंड के स्वस्थ्य मंत्री का ट्वीट

इसके साथ ही गीता कोड़ा ने ट्विटर पर मृतक के शव के साथ जिले के सभी युवकों को लाने का आग्रह किया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद महाराष्ट्र के बारदा के सरकारी अस्‍पताल में उसका पोस्‍टमार्टम कराया गया. अब साथियों के समक्ष मृतक विजय खंडायत का शव घर लाने की समस्‍या है. मालूम हो की घटना रविवार सुबह छह बजे की है. उसके साथियों के मुताबिक उन लोगों के पास आने की कोई सुविधा भी नहीं है और न ही पैसा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना बना तंबाकू का दुश्मन, साहिबगंज के लोगों की बदली जीवनशैली

16 मजदूर एक साथ चाईबासा के झींकपानी स्थित अपने घर के लिए निकले थे. मृतक विजय के दोस्तों ने वीडियो संदेश जारी कर सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा से सहयोग मांगा है. जैसे उसके दोस्तों के वीडियो क्लिप सांसद गीता कोड़ और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा तक पहुंचा. उन्होंने मामले को संज्ञान मे लेकर मजदूरों से संपर्क किया और हरसंभव मदद करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.