चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त आरवा राजकमल ने जिला वासियों से कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहें न फैलाने की अपील की है. उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि अभी तक किसी भी पड़ोसी राज्य और झारखंड में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज होने की सूचना नहीं मिली है.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर उड़ रही अफवाहों पर ध्यान देने के बजाय लोगों को उससे बचने के उपाय को अमल में लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार की सूचना के अनुसार झारखंड में अभी तक एक भी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज होने की सूचना अब तक नहीं मिली है.
ये भी देखें- कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी, फॉलों करें WHO के गाइडलाइन
भारत सरकार ने भी लगातार मिल रही सूचनाओं के अनुसार झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले से सटे पड़ोसी राज्य उड़ीसा में भी अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज की सूचना नहीं मिली है जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो पहले उसकी पुष्टि कर ले उसके उपरांत ही उसे फॉरवर्ड करें.