ETV Bharat / city

चाईबासा में पुलिस के हत्थे चढ़ा भाकपा माओवादी चारो पूर्ति, गिरफ्तार माओवादी ने स्वीकारा अपराध - Maoist arrested in Chaibasa

भाकपा माओवादी संगठन के मोछु के दस्ते का सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. दो महीने पहले ही एक शख्स की हत्या उसने की थी.

CPI Maoist member
भाकपा माओवादी चारो पूर्ति
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 8:24 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व भाकपा माओवादी दस्ते के सदस्य चारो पूर्ति ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. सोमवार को चाईबासा पुलिस ने भाकपा माओवादी दस्ते के सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इस सबंध में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया गया कि चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोईलकेरा थाना कांड में आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के नामजद अभियुक्त चारो पूर्ति कोपंता जगंल में छुप कर रह रहा है. उक्त सूचना में आवश्यक कारवाई के लिए तत्काल एक छापामारी दल का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर माओवादी दस्ते के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- साइबर अपराधियों के चंगुल में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष, फेसबुक हैक कर मांगा जा रहा पैसा

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने पंता जंगल में पहुंच कर जंगल को चारों तरफ से घेरकर कांड के प्राथमिक अभियुक्त को सोमवार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से सरकार विरोधी बैनर जब्त किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. ये भाकपा माओवादी संगठन के मोछु उर्फ मेहनत दस्ता का सक्रिय सदस्य है.

क्या है मामला

10 फरवरी को दिन रविवार को डेरंवा हाट बाजार से डेरंवा गांव के रहने वाले दिलवर भेंगरा को हाट बाजार से भाकपा माओवादी मोछु उर्फ मेहनत के दस्ता ने जबरन उठाकर पंता जंगल ले जाकर गोली मार दी थी.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व भाकपा माओवादी दस्ते के सदस्य चारो पूर्ति ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. सोमवार को चाईबासा पुलिस ने भाकपा माओवादी दस्ते के सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इस सबंध में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया गया कि चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोईलकेरा थाना कांड में आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के नामजद अभियुक्त चारो पूर्ति कोपंता जगंल में छुप कर रह रहा है. उक्त सूचना में आवश्यक कारवाई के लिए तत्काल एक छापामारी दल का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर माओवादी दस्ते के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- साइबर अपराधियों के चंगुल में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष, फेसबुक हैक कर मांगा जा रहा पैसा

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने पंता जंगल में पहुंच कर जंगल को चारों तरफ से घेरकर कांड के प्राथमिक अभियुक्त को सोमवार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से सरकार विरोधी बैनर जब्त किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. ये भाकपा माओवादी संगठन के मोछु उर्फ मेहनत दस्ता का सक्रिय सदस्य है.

क्या है मामला

10 फरवरी को दिन रविवार को डेरंवा हाट बाजार से डेरंवा गांव के रहने वाले दिलवर भेंगरा को हाट बाजार से भाकपा माओवादी मोछु उर्फ मेहनत के दस्ता ने जबरन उठाकर पंता जंगल ले जाकर गोली मार दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.