चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल के चैनपुर गांव में जन चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य भर में जल संचयन सप्ताह एवं ग्रामीण एलइडी स्ट्रीट लाइट योजना का स्विच ऑन कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने जन चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोल्हन के लोग लाल पानी पीने को मजबूर है. पहले इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी सरकार ने गरीबों की तरफ ध्यान नहीं दिया लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार हर हाल में गरीबों के जीवन में बदलाव लाएगी.
सीएम ने कहा कि चक्रधरपुर में 84 करोड़ की लागत से सोलर ऊर्जा के माध्यम से 1200 जलापूर्ति योजना का शुभारंभ हो रहा है, 3 महीने के अंदर इन योजनाओं को पूर्ण करने का भी निर्देश दिया जा चुका है. सभी आदिवासी और दलित गांव में योजना को लागू किया जाएगा. 5 लघु एवं मध्यम जलापूर्ति योजना जल्द पूरा होने वाला है. इस योजना से लगभग 15000 लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.
आदर्श गांव बनाने का है लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि झारखंड के सभी गांव आदर्श गांव बने. यही कारण है कि ग्रामीण स्ट्रीट लाइट योजना का शुभारंभ किया गया है. ताकि गांव भी शहर की तरह रोशन रहे. इसके साथ ही गांव के सड़कों को भी दुरुस्त करने की भी योजना है. गांव की सड़कों को पावर ब्लॉक के माध्यम से ठीक किया जाएगा. राज्य के सभी 32000 गांव में स्ट्रीट लाइट पावर ब्लॉक और सौर ऊर्जा से पेयजल आपूर्ति करने की दिशा में कार्य हो रहा है.
मुख्यमंत्री ने जन चौपाल में महिलाओं से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुना. अधिकतर ग्रामीण महिलाओं ने स्वालंबन एवं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार से प्रशिक्षण वर्ग की व्यवस्था करने की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चाईबासा और मनोहरपुर में सिलाई प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण सेंटर खुलेगा. जहां 300 महिलाओं को प्रशिक्षण देने की योजना है. इसके साथ ही चक्रधरपुर में जूता बनाने का भी प्रशिक्षण देने के लिए सेंटर की स्थापना की जाएगी. ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं सरकारी स्कूलों में उपयोग होने वाले जूतों का निर्माण कर स्वालंबन की ओर अग्रसर हो सकेगी.
ग्रामीण अपनी निगरानी में गुणवत्तापूर्ण सड़क का करवाएंगे निर्माण
जन चौपाल में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि चक्रधरपुर चाईबासा सड़क के बगल से होकर चैनपुर गांव आने वाली सड़क बदहाल है. जन चौपाल के आयोजन के बाद 2 दिन पहले ही इसकी मरम्मत करवाई गई है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो खुद इस सड़क से होकर आ रहे हैं, इसकी हालत से वो खुद वाकिफ है. पहले ही इस सड़क का चयन निर्माण के लिए हो चुका है. जुलाई महीने में सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा और सभी ग्रामीण अपनी निगरानी में एक गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण करवाएं.
आजादी के बाद से जनता एवं शासन के बीच बढ़ी दूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से जनता और शासन के बीच दूरी बनी रही. ईमानदारी से कार्य नहीं हुआ, जिसका परिणाम है कि हम विकास की दौड़ में पीछे रह गए हैं. घोटाला और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया. 2014 के बाद यह प्रयास किया गया कि शासन और जनता के बीच की खाई को पाटा जा सके.
वर्तमान सरकार जन चौपाल के माध्यम से आपके बीच आकर आपके समस्याओं से रूबरू हो रही है. ताकि उन समस्याओं का निराकरण जल्दी किया जाए. झारखंड सरकार पारदर्शी तरीके से कार्य करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचाना चाहती है. इसके लिए पूर्व में सक्रिय बिचौलियों को समाप्त करना सरकार की प्राथमिकताओं में एक है.
14 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत झारखंड में अब तक 29 लाख महिलाओं को योजनाओं से लाभान्वित किया गया है. 14 लाख का अन्य महिलाओं को दिसंबर 2019 तक योजना से आच्छादित किया जाएगा. राज्य सरकार योजना के तहत अब पहला रिफिल भरने का कार्य भी करेगी.
गोल्डन कार्ड के लिए नहीं देना होगा 30 रुपए
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य के 57 लाख लोगों को जोड़ा गया है. राज्य सरकार ने इस योजना से लोगों को लाभान्वित करने के लिए 400 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया है. अब तक 32 लाख गोल्डन कार्ड का वितरण किया जा चुका है. गोल्डन कार्ड प्राप्त करने के लिए देय राशि 30 रूपए अब किसी को देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि राज्य सरकार मुफ्त में यह कार्ड लोगों को देगी.
इन योजनाओं का हुआ मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पश्चिम सिंहभूम में 30 सरायकेला खरसावां में 28 और पूर्वी सिंहभूम में 39 सरकारी एवं निजी तालाब जीर्णोद्धार योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही 35 स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र (हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर) का भी उद्घाटन और ढाई सौ मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया गया. चक्रधरपुर में 84 करोड़ की लागत से सोलर ऊर्जा के माध्यम से 1200 पेयजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ हुआ. 5 लघु और मध्यम जलापूर्ति योजना जल्द पूरा कर जिले के 15 हजार लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा.