चाईबासा: बीजेपी मिशन 65 प्लस के लक्ष्य को पूरा करने की पुरजोर कोशिश में जुटी है. इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के तीसरे दिन मनोहरपुर विधानसभा के गोइलकेरा, सोनुआ, और चक्रधरपुर में रोड शो और आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान जगह-जगह मुख्यमंत्री का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
जनता को हिसाब देने आया हूं
मुख्यमंत्री ने गोइलकेरा में सभा को संबोधित करते हुए जेएमएम, कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने अपने 5 साल की उपलब्धियां गिनाई. मुख्यमंत्री का पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के नेतृत्व में सोनुआ में भव्य स्वागत किया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री चक्रधरपुर विधानसभा पहुंचे. जहां चक्रधरपुर रेलवे हाई स्कूल मैदान में आयोजित आम सभा में भाग लिया. मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोल्हान प्रमंडल मंडल के बहरागोड़ा से शुरू जोहार जन आशीर्वाद यात्रा 546 किलोमीटर का सफर तय कर चक्रधरपुर में समाप्त हो रहा है. 2014 मे झारखंड की जनता ने जो जनादेश दिया था. उसका आशीर्वाद लेने आपके बीच आया हूं. लोकतंत्र में जनता मालिक है और अपने मालिकों को मैं हिसाब देने आया हूं.
2020 फरवरी तक चक्रधरपुर बनेगा नया जिला
मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला बहुत बड़ा जिला है, क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए चक्रधरपुर को नया जिला बनाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जिले को कुदरत ने सबसे अनमोल तोहफा दिया है. प्राकृतिक संपदा और संसाधनों से लैस झारखंड का पश्चिम सिंहभूम सबसे धनी जिला है, मगर यहां के लोग बहुत गरीब हैं. आज भी गांव में गरीबी है, जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जगह-जगह मैंने गरीबी देखी है. यहां के बेरोजगार युवक-युवतियों को देखा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी की अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने ही झारखंड अलग राज्य बनाया. भौगोलिक दृष्टिकोण से चक्रधरपुर को जिला बनना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी की जनता से अपील, कहा- मौका मिलने पर हम बनाएंगे गरीबी मुक्त झारखंड
विपक्ष ने आदिवासियों के नाम पर अपना खजाना भरा
अलग राज्य बनने के बाद 14 वर्षों तक जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की अवसरवादी सरकारों ने यहां शासन किया. निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाकर प्राकृतिक संसाधनों को लूटा. आजादी के 70 सालों में विकास नहीं हुआ है. यहां के लौह अयस्क खदानों को खोद- खोद कर देश-विदेश में बेचा. आदिवासियों के नाम पर जेएमएम ने घड़ियाली आंसू बहा कर अपना खजाना भरा. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन चुनाव के समय चावल, हड़िया, दारु बांटकर फिर वोट मांगने आएंगे.
शिबू सोरेन-हेमंत सोरेन ने नहीं बनाई स्थानीय नीति
शिबू सोरेन-हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने मगर स्थानीय नीति नहीं बनाई. स्थानीय नीति बनाने से यहां के बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी मिलती. 26 प्रतिशत आरक्षण मेरा बाप भी नहीं बदल सकता. झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी बन गई है. सोरेन परिवार और जेएमएम आदिवासियों का सबसे बड़ा शोषक है.
गरीबी को दूर करना हमारा संकल्प
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक भी सीट जेएमएम के खाते में न जाए. यहां की सभी पांच सीटों पर कमल खिलाना है, बीजेपी के उम्मीदवारों को जीताकर राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाएं ताकि गांव, गरीब किसान, मजदूर और गांव का विकास हो.
ये भी पढ़ें- जल्द पूरा होगा करोड़ों देशवासियों का सपना, राम मंदिर के बारे में मिलेगी खुशखबरी: रघुवर दास
दिल्ली की योजना गांव के किसानों तक पहुंचती है
भारत गांव और किसानों का देश है, इसकी सुध किसी ने नहीं ली. मोदीजी की डबल इंजन वाली सरकार ने कृषि आशीर्वाद योजना, उज्जवला योजना, कृषि सम्मान योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाएं लेकर लाई. अब दिल्ली की योजना सीधे गांव, गरीब, किसान तक पहुंचती है, जो पूर्व में लूट, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था.
पश्चिम सिंहभूम जिला पर्यटन के क्षेत्र में होगा विकसित
पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रकृति की गोद में बसा है पर्यटन के क्षेत्र में इस जिले को विकसित किया जाएगा. ताकि यहां रोजगार के अवसर मिले बेरोजगार युवक-युवतियों को हाथों में हूनर देकर रोजगार दिया जाएगा. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सखी मंडल के माध्यम से रोजगार दी जाएगी.