चाईबासा: चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस से बचाव ही एकमात्र उपाय है. सिविल सर्जन डॉ मंजू दुबे ने जानकारी दी कि नवंबर 2019 को चीन के वुहान शहर, जो कि कोरोना वायरस का केंद्र था. जिसका पहला असर चीन में देखा गया और काफी लोग इस बीमारी के चपेट में आने पर बीमार हुए और हजारों लोगों की जान गई. फिर धीरे-धीरे यह बीमारी अन्य देशों में भी फैलने लगी और हमारे देश भारत में भी इसके कुछ मरीज देखने को मिले, जो इलाज के बाद ठीक हो गया.
कोरोना वायरस से बचने के लिए बरतें सावधानियां
- कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता है, जैसे कि अगर कोई भीड़भाड़ वाले जगह में जाते हैं तो मुंह में मास्क का प्रयोग करें.
- अपने हाथों को अच्छे से साबुन की मदद से धो लें. यह वायरस जानवरों से फैलता है पर ये बॉडी पार्ट्स में बहुत देर तक रहता है.
- अगर कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके संपर्क में आने वाले व्यक्ति भी वायरस से संक्रमित हो सकते हैं इसलिए किसी भी सामुदायिक स्थल में सीढ़ी का रेलिंग, किसी भी अन्य प्रकार के अनजान वस्तु को छूने से भी यह वायरस फैल सकता है. अपने हाथों को सैनिटाइजर या हैंडवाश की मदद से कम से कम 20 सेकेंड तक धोना है.
- कोरोना वायरस से बचाव के लिए सदर अस्पताल चाईबासा और चक्रधरपुर में आइसोलेशन वार्ड बनाकर तैयार रखा गया है. संक्रमित व्यक्ति, संदिग्ध व्यक्ति और बाहर से आए व्यक्ति जो वायरस से संक्रमित हो उसे आइसोलेटेड करके 14 से 28 दिन तक रखा जा सकता है. जांच के बाद रिपोर्ट आने तक उसे आइसोलेटेड वार्ड में रखा जा सकता है.
- आम जनमानस को संक्रमण से बचने हेतु मांसाहार से दूर रहने की सलाह दी गई क्योंकि यह बीमारी मांसाहार खाने से ही फैली है इसीलिए अगर हम मांसाहार खाते भी हैं तो उसे अच्छे तरीके से धो लें और अच्छे तरीके से पका लें, उसके बाद ही उसे खाएं.
- अगर हम पालतू जानवर पालते हैं, तो उसे छूने के बाद अपने हाथों को साबुन की मदद से अच्छे तरीके से धो लें.
- अगर हमें कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ता है तो उसकी सूचना अपने नजदीकी अस्पताल में अवश्य दें ताकि उसके संक्रमण को फैलने तथा बीमारी की रोकथाम की जा सके.