चाईबासा: शहर में निर्बाध बिजली व्यवस्था को बहाल करने को लेकर झारखंड विद्युत निगम लिमिटेड ने बिजली की हाई वोल्टेज तारों को जमीन के नीचे व्यवस्थित ढंग से बिछाने की कवायद तेज कर दी है. लेकिन सड़कों पर गड्ढे कर छोड़ देने के कारण बिजली विभाग और नगर परिषद चाईबासा के बीच ठन गई है.
50 लाख रुपए की मांग
विद्युत विभाग की इस काम के पूरे होने के बाद शहर में निर्बाध रूप से बिजली होगी. वहीं बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने को लेकर किए गए गढ्ढों से शहर की अच्छी सड़कों की सूरत बिगड़ गई है. नगर परिषद इस काम के चलते हो रही सड़कों की दुर्दशाओं को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग से बैंक गारंटी के रूप में 50 लाख रुपए की मांग की है.
ये भी पढ़ें- PVUNL ने 60 मजदूरों को गेट के बाहर का दिखाया रास्ता, विरोध में हंगामा
जल्द भर दिए जाएंगे गड्ढे
इस संबंध में चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि क्षतिपूर्ति की राशि मांग करने के बाद विद्युत विभाग की ओर से कोई जवाब अब तक नहीं मिला है. इसके साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि विद्युत विभाग को सशर्त अनापत्ति दी गई है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही क्षतिपूर्ति की जहां तक बात है विद्युत विभाग के काम कर रहे कर्मचारियों ने सड़कों में बनाए गए गड्ढों को भरकर पहले की स्थिति में ला देंगे.
ये भी पढ़ें- अनाथ सपना के हौसले को DC ने दी उड़ान, अभिभावक बन स्कूल में कराया एडमिशन
सहयोग करने की अपील
चाईबासा सर्कल के इंजीनियर दिनेश्वर कुमार सिंह ने कार्य की गुणवत्ता को लेकर उठ रहे तमाम सवालों की सफाई दी है. दिनेश्वर कुमार सिंह ने कहा कि यह काम के पूरा हो जाने के बाद शहर में लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराई जाएगी. उन्होंने आम लोगों से सहयोग करने की अपील भी की है.