चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में मछली की बिक्री को लेकर मंझगांव में दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ है. जिस में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को मझगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- चाईबासा में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, जंगल का फायदा उठाकर दस्ते के साथ भागा दिनेश गोप
मछली बिक्री को लेकर शुरू हुआ विवाद
विवाद की शुरुआत आज सुबह (1 दिसंबर) 6 बजे से ही शुरू हो गया था. मछली व्यापारी आमीर गुट और अफताब गुट एक ही व्यापारी को मछली की बिक्री कर रहे थे. इसी दरम्यान दोनों के बीच दाम को लेकर विवाद शुरू हो गया जो बढ़ते-बढ़ते खूनी संघर्ष के रूप में तब्दील हो गया. दोनों गुट के लोग एक दूसरे पर तलवार, छड़, डंडा, चाकू लेकर भिड़ गए. मारपीट की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को देख दोनों गुटों के कई लोग फरार हो गए जबकि कुछ लोग घायल अवस्था में एक जगह पड़े हुए थे. पुलिस सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.
मंझगांव में पुलिस बल की तैनाती
दोनों गुटों के बीच दूसरी बार भिड़ंत की आशंका को देखते हुए मंझगांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस के मुताबिक अब तक उन्हें किसी तरह का आवेदन नहीं मिला है. एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही शहर की शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.