चाईबासा: प्लस टू उच्च विद्यालय मझगांव परिसर में पीडीएस दुकानदारों के साथ मझगांव बीडीओ और एमओ ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र केंद्रों के जरिए की गई. जिसमें मजगांव प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार, सभी पंचायत मुखिया और सभी पंचायत सचिव उपस्थित रहे.
इस बैठक में बीडीओ ने उपस्थित मुखियाओं को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से क्षेत्र के एक भी व्यक्ति की मौत भुख से ना हो, इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार सभी जनता तक अनाज मुहैया करवा रही है. साथ ही सभी मुखिया को दस-दस हजार रुपये फंड में दिए जा रहे हैं. वहीं, जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं है और वह गरीब परिवार से है, तो उन्हें 10 केजी अनाज उपलब्ध करवाना है, और किसी भी हाल में कम अनाज ना दिया जाए.
ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों के जज्बे को सलाम, घोर नक्सल इलाकों में ग्रामीणों को खिला रहे हैं खाना
साद्य आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचलअधिकारी अरुण कुमार मुंडा ने सभी पीडीएस दुकानदारों से कोताही न बरतने की अपील की और उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी तरह की अनियमितता ना बरती जाए. सभी लाभुकों को समय पर निर्धारित मात्रा पर अनाज वितरण करें अगर कहीं से भी मामला आता है तो सीधे कार्रवाई किया जाएगी. इस बैठक में अंचल निरीक्षक दिलीप सरकार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.