ETV Bharat / city

चाईबासा: डीसी और एसपी ने की अपील, कहा- घर पर ही पारंपरिक रीति-रिवाज से मनाएं रामनवमी, न निकले बाहर

पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त और एसपी ने जनता से अपील की है कि वो रामनवमी में बाहर न निकलें. अपने घर में रामनवमी मनाएं. एसपी ने कहा कि जुलूस को लेकर पहले ही मना कर दिया गया था.

Appeal not to come out house of Ramnavmi in chaibasa
रामनवमी
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 10:37 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल ने रामनवमी पर्व को घर पर ही पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मनाने की अपील जिले के समस्त गणमान्य नागरिकों से की है. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आप अपने पड़ोसी को आमंत्रित न करें. आप स्वयं अपना और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें.

एसपी और उपायुक्त का बयान

उपायुक्त ने बताया कि दूसरे राज्य और जिले से आने वाले लोगों सहित जिले में कुल 4700 लोगों को क्वॉरेंटाइन केंद्र में रखा गया हैं. इन सभी लोगों से भी जिला प्रशासन का अनुरोध है किसी भी परिस्थिति में वह अपने क्वॉरेंटाइन पीरियड में घर/केंद्र से बाहर नहीं निकलेंगे. जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के द्वारा जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा गया कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में जिला प्रशासन को आप सभी जनमानस के सहयोग की काफी आवश्यकता है. जनमानस के द्वारा संपूर्ण तालाबंदी के दौरान प्रशासन को पूर्ण सहयोग मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर सभी लोग घर से बाहर न आएं. अपने घर पर पूरे पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पर्व का आयोजन करें.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: 9 विदेशियों सहित 24 लोग गिरफ्तार, धर्म प्रचार के लिए पहुंचे थे कोडरमा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामनवमी के पर्व पर चाईबासा शहर में निकलने वाली सभी जुलूसों के आयोजकों और अखाड़ा समितियों से स्थानीय पदाधिकारियों के द्वारा पहले ही बात कर ली गई है. उनके द्वारा प्रशासन को यह आश्वस्त किया गया है कि किसी प्रकार के जुलूस का आयोजन नहीं किया जाएगा और इस संबंध में एक वैधानिक आदेश भी निकाला जा चुका है. उन्होंने कहा कि सरहुल पर्व की तरह रामनवमी पर्व में भी जिले की जनता का भरपूर सहयोग प्रशासन को मिलेगा.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल ने रामनवमी पर्व को घर पर ही पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मनाने की अपील जिले के समस्त गणमान्य नागरिकों से की है. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आप अपने पड़ोसी को आमंत्रित न करें. आप स्वयं अपना और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें.

एसपी और उपायुक्त का बयान

उपायुक्त ने बताया कि दूसरे राज्य और जिले से आने वाले लोगों सहित जिले में कुल 4700 लोगों को क्वॉरेंटाइन केंद्र में रखा गया हैं. इन सभी लोगों से भी जिला प्रशासन का अनुरोध है किसी भी परिस्थिति में वह अपने क्वॉरेंटाइन पीरियड में घर/केंद्र से बाहर नहीं निकलेंगे. जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा के द्वारा जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा गया कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में जिला प्रशासन को आप सभी जनमानस के सहयोग की काफी आवश्यकता है. जनमानस के द्वारा संपूर्ण तालाबंदी के दौरान प्रशासन को पूर्ण सहयोग मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर सभी लोग घर से बाहर न आएं. अपने घर पर पूरे पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पर्व का आयोजन करें.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: 9 विदेशियों सहित 24 लोग गिरफ्तार, धर्म प्रचार के लिए पहुंचे थे कोडरमा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामनवमी के पर्व पर चाईबासा शहर में निकलने वाली सभी जुलूसों के आयोजकों और अखाड़ा समितियों से स्थानीय पदाधिकारियों के द्वारा पहले ही बात कर ली गई है. उनके द्वारा प्रशासन को यह आश्वस्त किया गया है कि किसी प्रकार के जुलूस का आयोजन नहीं किया जाएगा और इस संबंध में एक वैधानिक आदेश भी निकाला जा चुका है. उन्होंने कहा कि सरहुल पर्व की तरह रामनवमी पर्व में भी जिले की जनता का भरपूर सहयोग प्रशासन को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.