ETV Bharat / city

चाईबासाः भाकपा माओवादियों के शहीद सप्ताह पर पुलिस की तैयारी, हाई अलर्ट पर सभी थाना - भाकपा माओवादी

भाकपा माओवादी ने अपने सहयोगियों के सहारे पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय के सामने टाटा कॉलेज की गेट पर रविवार की देर शाम दो बैनर टांग कर शहीद सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. इसे लेकर सभी थानों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है.

नक्सली सप्ताह को लेकर पुलिस मुस्तैद
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 8:30 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के जंगलों में भाकपा माओवादी के शहीद सप्ताह मनाने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. अति नक्सल प्रभावित इलाके के वरीय पुलिस पदाधिकारी को हर समय सतर्क और रात्रि गश्ती तेज करने के भी निर्देश दिये गये हैं. भाकपा माओवादी हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाते हैं.

देखें पूरी खबर


चौक-चौराहों पर पुलिस की पैनी निगाह
इस साल भी सारंडा, पोड़ाहाट और कोल्हान के जंगलों में शहीद सप्ताह मनाने के लिए नक्सलियों के जुटान की संभावना है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है. सारंडा और पोड़ाहाट के बीहड़ जंगलों में तैनात जवानों को भी अलर्ट कर दिया गया है. उनके द्वारा जंगलों में अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों के अलावा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी पुलिस की पैनी निगाह है.


समाहरणालय के समक्ष लगाया बैनर
भाकपा माओवादियों ने अपने सहयोगियों के सहारे पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय के सामने टाटा कॉलेज गेट पर रविवार की देर शाम दो बैनर टांग कर शहीद सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. नक्सलियों के द्वारा बैनर लगाए जाने की खबर मिलते ही जिला पुलिस बल ने तत्परता से बैनरों को हटा लिया. इस स्थान पर नक्सलियों ने पहले भी बैनर और पोस्टर लगाकर पुलिस को चुनौती दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार और असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, मरने वालों की संख्या 209 हुई
बता दें कि झारखंड का पश्चिम सिंहभूम जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गिना जाता है. जिसमें सारंडा नक्सलियों की शरण स्थली रही है. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने कहा कि भाकपा माओवादी लोकतंत्र विरोधी हैं. भाकपा माओवादी अपनी विकृत सोच के तहत काम करते हैं. उनके द्वारा जंगल और हाट बाजारों आदि में पोस्टरबाजी और बैनर लगाकर प्रचार-प्रसार किया जाता रहा है. उनके प्रचार-प्रसार के खिलाफ पुलिस की अपनी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत कार्रवाई की जाती है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के जंगलों में भाकपा माओवादी के शहीद सप्ताह मनाने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. अति नक्सल प्रभावित इलाके के वरीय पुलिस पदाधिकारी को हर समय सतर्क और रात्रि गश्ती तेज करने के भी निर्देश दिये गये हैं. भाकपा माओवादी हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाते हैं.

देखें पूरी खबर


चौक-चौराहों पर पुलिस की पैनी निगाह
इस साल भी सारंडा, पोड़ाहाट और कोल्हान के जंगलों में शहीद सप्ताह मनाने के लिए नक्सलियों के जुटान की संभावना है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है. सारंडा और पोड़ाहाट के बीहड़ जंगलों में तैनात जवानों को भी अलर्ट कर दिया गया है. उनके द्वारा जंगलों में अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों के अलावा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी पुलिस की पैनी निगाह है.


समाहरणालय के समक्ष लगाया बैनर
भाकपा माओवादियों ने अपने सहयोगियों के सहारे पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय के सामने टाटा कॉलेज गेट पर रविवार की देर शाम दो बैनर टांग कर शहीद सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. नक्सलियों के द्वारा बैनर लगाए जाने की खबर मिलते ही जिला पुलिस बल ने तत्परता से बैनरों को हटा लिया. इस स्थान पर नक्सलियों ने पहले भी बैनर और पोस्टर लगाकर पुलिस को चुनौती दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार और असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, मरने वालों की संख्या 209 हुई
बता दें कि झारखंड का पश्चिम सिंहभूम जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गिना जाता है. जिसमें सारंडा नक्सलियों की शरण स्थली रही है. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने कहा कि भाकपा माओवादी लोकतंत्र विरोधी हैं. भाकपा माओवादी अपनी विकृत सोच के तहत काम करते हैं. उनके द्वारा जंगल और हाट बाजारों आदि में पोस्टरबाजी और बैनर लगाकर प्रचार-प्रसार किया जाता रहा है. उनके प्रचार-प्रसार के खिलाफ पुलिस की अपनी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत कार्रवाई की जाती है.

Intro:चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के जंगलों में भाकपा माओवादी के शहीद सप्ताह मनाने के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। अति नक्सल प्रभावित इलाके के सभी थानों के साथ क्षेत्र के वरीय पुलिस पदाधिकारी को हर समय सतर्क और रात्रि गश्ती तेज करने के भी निर्देश दिए गए हैं।



Body:बता दें कि भाकपा माओवादी प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाते रहें हैं इस वर्ष भी सारंडा, पोड़ाहाट और कोल्हान के जंगलों में शहीद सप्ताह मनाने के लिए नक्सलियों की जुटान होने की संभावना है, जिसे लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है।

चौक चौराहों पर पुलिस की पैनी निगाह-
सारंडा एवं पोड़ाहाट के बीहड़ जंगलों में तैनात जवानों को भी अलर्ट कर दिया गया है उनके द्वारा जंगलों में अभियान चलाया जा रहा है इसके साथ ही साथ पुलिस जवानों द्वारा चौक चौराहों, सार्वजनिक स्थानों के अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी पुलिस की पैनी निगाह है जिले के सभी थाना चौकी को हाईलाइट करने के बाद सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्ती देर रात तक जारी है।

रविवार की शाम समाहरणालय के समक्ष लगाया बैनर-
भाकपा माओवादी अपने सहयोगियों के सहारे पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय के सामने टाटा कॉलेज गेट पर रविवार की देर शाम दो बैनर टांग कर सही सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। नक्सलियों के द्वारा बैनर लगाए जाने की खबर मिलते ही जिला पुलिस बल ने तत्परता से बैनरो को हटा लिया। इस स्थान पर नक्सलियों ने पूर्व के दिनों में भी बैनर व पोस्टर लगाकर पुलिस को चुनौती दे चुके हैं।

बता दें कि झारखंड का पश्चिम सिंहभूम जिला पूर्णता नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गिना जाता है जिसमें सारंडा नक्सलियों की शरण स्थली रही है।

पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महाथा ने कहा कि भाकपा माओवादी लोकतंत्र विरोधी है कहीं ना कहीं वह बच्चों महिलाओं के अधिकारों एवं अन्य विभिन्न वर्गों को कुचल देते हैं भाकपा माओवादी अपने विकृत सोच के तहत काम करते हैं उनके द्वारा जंगल एवं हाट बाजारों आदि में पोस्टर बाजी एवं बैनर लगाकर प्रचार प्रसार किया जाता रहा है उनके प्रचार प्रसार के खिलाफ पुलिस की अपनी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत कार्रवाई की जाती है इसे लेकर हमारी अपनी तैयारी की गई है। जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ जवान सभी जगह तैनात है हम लोग सतर्कता मूलक कार्रवाई कर रहे हैं और सूचना के आधार पर लगातार अभियान भी चलाई जा रही है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.