ETV Bharat / city

चाईबासा: चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील - चाईबासा में चक्रवाती तूफान यास

चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर चाईबासा डीसी और एसपी ने कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.

alert for yaas cyclone in chaibasa
निरीक्षण करते पदाधिकारी
author img

By

Published : May 26, 2021, 11:34 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. तूफान से बचाव व राहत कार्य के तहत पदाधिकारियों की ओर से चाईबासा अंतर्गत रोरो नदी के किनारे बसे क्षेत्र गरीब बस्ती, लोहार बस्ती, तुरी टोला, जेवियर नगर, गांधी टोला पुराना चाईबासा आदि क्षेत्रों में लोगों से संपर्क किया, जिसके बाद उन्होंने सभी लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की.

ये भी पढ़ें- यास से बचाव के लिए डीसी और एसपी ने की बैठक, लोगों को सतर्क रहने के दिए निर्देश

विद्यालय शेल्टर हाउस में तब्दील

चक्रवाती तूफान के मद्देनजर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदी के तेज बहाव और निचले क्षेत्र में जलजमाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने शेल्टर हाउस के रूप में चाईबासा स्थित जेवियर विद्यालय को तब्दील किया है. इसके साथ ही चक्रधरपुर क्षेत्र अंतर्गत बीडीओ और थाना प्रभारी की ओर से संजय नदी के आसपास जलजमाव से प्रभावित होने वाले स्थानों पर निवास करने वाले व्यक्तियों को अस्थाई शेल्टर हाउस में जाने को कहा गया है. इन सभी को जवाहरलाल नेहरू कॉलेज, उर्दू मध्य विद्यालय एवं रानी रसाल विद्यालय में शरण लेने के लिए सूचित किया जा रहा है.

क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी पदाधिकारियों की ओर से आम लोगों से अपील की जा रही है कि आपकी जान-माल की सुरक्षा जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. प्राकृतिक आपदा के दौरान आप सब सहयोग कीजिए, हम आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सदैव तत्पर हैं.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. तूफान से बचाव व राहत कार्य के तहत पदाधिकारियों की ओर से चाईबासा अंतर्गत रोरो नदी के किनारे बसे क्षेत्र गरीब बस्ती, लोहार बस्ती, तुरी टोला, जेवियर नगर, गांधी टोला पुराना चाईबासा आदि क्षेत्रों में लोगों से संपर्क किया, जिसके बाद उन्होंने सभी लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की.

ये भी पढ़ें- यास से बचाव के लिए डीसी और एसपी ने की बैठक, लोगों को सतर्क रहने के दिए निर्देश

विद्यालय शेल्टर हाउस में तब्दील

चक्रवाती तूफान के मद्देनजर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदी के तेज बहाव और निचले क्षेत्र में जलजमाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने शेल्टर हाउस के रूप में चाईबासा स्थित जेवियर विद्यालय को तब्दील किया है. इसके साथ ही चक्रधरपुर क्षेत्र अंतर्गत बीडीओ और थाना प्रभारी की ओर से संजय नदी के आसपास जलजमाव से प्रभावित होने वाले स्थानों पर निवास करने वाले व्यक्तियों को अस्थाई शेल्टर हाउस में जाने को कहा गया है. इन सभी को जवाहरलाल नेहरू कॉलेज, उर्दू मध्य विद्यालय एवं रानी रसाल विद्यालय में शरण लेने के लिए सूचित किया जा रहा है.

क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी पदाधिकारियों की ओर से आम लोगों से अपील की जा रही है कि आपकी जान-माल की सुरक्षा जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. प्राकृतिक आपदा के दौरान आप सब सहयोग कीजिए, हम आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सदैव तत्पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.