चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एनएच 75 पर अवैध वसूली करने वाले 4 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने सस्पेंड कर दिया है. अवैध वसूली से परेशान होकर एक ट्रक चालक ने इसका वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब इसकी खबर पुलिस कप्तान को लगी तो उन्होंने इस पर संज्ञान लेते हुए एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.
जानकारी के ट्रक चालक ने चाईबासा बाइपास स्थित चेकनाका के पास अपने आगे एक ट्रक से अवैध वसूली कर रही पुलिसकर्मियों की वीडियो बनाया था. वीडियो की सत्यता प्रमाणित होने के बाद ही एसपी ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया.
ये भी पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़े तीन अपराधी, हथियार और कारतूस भी बरामद
बता दें कि एनएच-75 पर झारखंड और ओडिशा में संचालित लौह अयस्क खदानों से आने वाले ट्रकों से हर दिन हजारों की संख्या में ढुलाई का काम होता है. जिससे पुलिस कर्मी नो एंट्री के रोकथाम के नाम पर ट्रकों से खुलेआम अवैध वसूली करते हैं. जिसकी शिकायत शहरवासियों और ट्रक मालिकों द्वारा कई बार प्रशासनिक पदाधिकारियों को की गई थी. लेकिन सबूत नहीं होने के कारण पदाधिकारी भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे थे. यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएच-75 में ड्यूटी दे रहे चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.