चाईबासा: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त आर राजकुमार ने बताया कि पूर्व में जारी की गई आधिकारिक सूचना में 3 कोरोना संक्रमित की जानकारी दी गई थी, लेकिन एमजीएम अस्पताल से प्राप्त सूचना के बाद जिले में कुल 4 व्यक्ति कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को कोरोना से राज्य में एक और मौत, राज्य में पाए गये कुल 30 मरीज, कुल संख्या हुई 438
उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति भी पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र का निवासी है. सूचना प्राप्त होते ही गाइडलाइन के अनुसार चौथे पीड़ित व्यक्ति को भी कोविड-19 अस्पताल चक्रधरपुर में भर्ती करा दिया गया है और अग्रसर कार्रवाई के लिए जांच कमेटी भी गठित कर दी गई है. जांच कमेटी द्वारा यह जानकारी ली जाएगी की उक्त चारों व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री क्या है और वे लोग किन-किन लोगों के संपर्क में आए थे.