चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जिला पुलिस, कोबरा 209 और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों को सफलता हाथ लगी है. संयुक्त सर्च अभियान के दौरान चार आईईडी बम बरामद किए गए हैं.
12 किलो के केन बम
बता दें कि नक्सलियों ने सोनुआ थाना अंतर्गत केराबीर की पहाड़ी क्षेत्र में 4 आईईडी बम लगा रखे थे. पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 12 किलो के केन बम को प्लांट किया गया था. जिसे जवानों ने बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ें- लालू यादव से मिले तेजस्वी यादव और संजय यादव, कहा- लालू की स्वास्थ्य अभी ठीक नहीं
बम को किया गया नष्ट
वहीं, बम के अलावे 50 से 60 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, कॉर्डेक्स वायर भी बरामद किया गया है. तलाशी के दौरान जवानों को वायर नजर आया और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी और आदेश के बाद बम को नष्ट कर दिया गया.