चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल को जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र से कई नक्सली कांडों में वांक्षित भाकपा माओवादी संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. बता दें कि तीनों गिरफ्तार नक्सली जिले के अलग-अलग घटनाओं शामिल रहे हैं. तीनों नक्सलियों को पुलिस ने टेबो, गोइलकेरा और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
पहली उपलब्धि
पुलिस को पहली उपलब्धि टेबो थाना क्षेत्र अंतर्गत से मिली है. टेबो से भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य रूसुहुनुई पूर्ति को जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने आर्म्स, एमुनेशन और पोस्टर के साथ गिरफ्तार किया है. रूसुहुनुई पूर्ति भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य रहा है और 6 कांडों का मुख्य अभियुक्त भी रहा है. इसकी गिरफ्तारी से जानकारी मिली है कि गुदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरुंग में भाकपा माओवादी संगठन और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली मृत पाई गई थी. उसमें रुसुहुनुई पूर्ति की अहम भूमिका थी.
ये भी पढ़ें- लातेहार जेल से 2 कैदी फरार, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
पुलिस का हर बिंदु पर जांच
बता दें कि वहां नक्सलियों ने अपनी संगठन का विस्तार करने को लेकर अपने शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे. नक्सलियों की पांडवा और चिरुंग के आसपास क्षेत्र से सटे खूंटी और सिमडेगा के सीमावर्ती क्षेत्र में अपने संगठन का विस्तार करने की योजना थी. जिस पर पुलिस की कार्रवाई से मुठभेड़ हुई और उनकी मंशा को विफल कर दिया. उस मुठभेड़ में सशत्र कमांडर जीवन कंडुलना की पत्नी ज्योति उर्फ निर्मला कंडुलना को भी गोली लगी थी. गिरफ्तार रूसुहुनुई पूर्ति के बयान पर पुलिस अनुसंधान कर रही है.
दूसरी उपलब्धि
वहीं, दूसरी उपलब्धि गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुरकुटिया गांव के भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य मुकुंद पूर्ति को जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 60 बटालियन के संयुक्त अभियान के दौरान आर्म्स, एमुनेशन और पोस्टर के साथ गिरफ्तार कर मिली है. मुकुंद पूर्ति भाकपा माओवादी हार्डकोर नक्सली मोछू के दस्ते के लिए काम करता है. इसका आपराधिक इतिहास रेरुंवा में दिलबर भेंगरा की हत्या करने के साथ गोइलकेरा में 64 आईडी बम लगाए जाने में पाई गई है और कुईडा में नक्सली पोस्टररबाजी कर दहशत फैलाने में अहम भूमिका रही है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है. मोछू के दस्ते के साथी चारू पूर्ति जिसे पुलिस ने पूर्व में जेल भेज चुकी है, उसके साथ डेरुवां से आराहासा, कुरकुटिया के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाता था.
ये भी पढ़ें- बाढ़ की ऐसी भयावह तस्वीर, बिहार में जिंदगी से जद्दोजहद
तीसरी उपलब्धि
पुलिस को तीसरी उपलब्धि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरकेला के बंदासाई निवासी परंगना बोयपाई को गिरफ्तार कर मिली है. परंगना बोयपाई भाकपा माओवादी संगठन के दस्तों के सदस्यों को सरंक्षण, प्राश्रय देने और उनके लिए पोस्टरबाजी करने का काम किया करता था. इसके साथ ही बरकेला में वन विभाग के भवनों, सड़क को आईडी बम विस्फोट कर उड़ाने के अहम भूमिका निभाई थी. यह कांड अब तक अनुसंधान अंतर्गत है और अनुसंधान में 55 अभियुक्तों के नाम सामने आए हैं. सभी का नाम के साथ पता का सत्यापन भी किया जा रहा है.