चाईबासा: शहर के टिकटचंपी गांव में फांसी लगाकर 27 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे की है. जानकारी अनुसार युवक का नाम सूरज महतो है, जो टिकटचंपी गांव का निवासी था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक युवक सुरेश चंद्र महतो के 27 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार महतो शनिवार की रात बगैर खाना खाए अपने कमरे में सोने चल गया. काफी देर तक खाना खाने के लिए नहीं लौटा, तो परिजन खाना लेकर उसके कमरे में गए. लेकिन कमरा अंदर से बंद था. काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब कमरा नहीं खुला, तो वेंटीलेटर तोड़कर कमरे कमरे का दरवाजा खोला गया. तो परिजनों ने देखा कि साड़ी को फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है, जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी चक्रधरपुर थाना को दी.
इसे भी पढ़ें- सरकार और सहायक पुलिसकर्मियों की वार्ता विफल, आंदोलन जारी
पुलिस ने पूछताछ करने के बाद सूरज के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. हालांकि, मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पर प्राथमिक जांच में पुलिस इसे सुसाइड ही मान रही है. पुलिस ने कहा है जल्द ही जल्द मामने का पर्दाफाश किया जाएगा.