बोकारोः चंदनकियारी प्रखंड के माढ़रा पंचायत के तेकोड़ा गांव के लगभग 30 से ज्यादा महिलाएं मुखिया हाराधान मुखर्जी की अगुवाई में अपने गांव के राशन दुकानदार की शिकायत लेकर बीडीओ कार्यालय पहुंचीं. बीडीओ ने शिकायत सुनने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस मौके पर लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन भी दिया है.
ये भी पढ़ें-पलामू में महिला की बेरहमी से हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
चावल वितरण में हेराफेरी का आरोप
बीडीओ को दिए गए आवेदन में महिलाओं ने बताया कि तेकोड़ा गांव में शिवानी महिला मंडल की ओर से जनवितरण प्रणाली की दुकान चलाई जाती है. यहां दुकानदार ग्राहकों से अच्छा व्यवहार नहीं करते, तय मात्रा से कम चावल दिया जाता है. साथ ही मार्च और अप्रैल 2017 का चावल भी नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें-गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 150 बीघे की फसल जलकर राख
महिलाओं ने बताया कि इस राशन दुकान से मार्च और अप्रैल 2017 का चावल नहीं मिला था. इसकी शिकायत कार्डधारियों ने चास एसडीएम के पास की थी, इसके बाद दुकान को सस्पेंड कर दिया गया और सभी कार्डधारकों को तुलसी महतो के दुकान से अटैच कर दिया गया. 2 जनवरी 2021 को इस दुकान को जब फिर से रिलीज किया गया तो उन्होंने फिर से वही 2017 का सड़ा हुआ चावल वितरण किया जिसे ग्रामीणों ने लेने से मना कर दिया. इसकी शिकायत फिर से बीडीओ से की गई. बीडीओ ने सभी कार्डधारकों को आश्वासन दिया कि उन लोगों के साथ न्याय होगा और उन्हें अच्छा चावल दिया जाएगा. मौके पर आलोक मनी देवी, पूर्णिमा देवी, ललिता देवी, शांति देवी, सोनिया देवी समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं.