बोकारो: जिला के माराफारी थाना क्षेत्र के ऋतुडीह स्थित दो मंजिला मकान से एक महिला का शव बरामद किया गया है. महिला की पहचान 45 वर्षीय अमरावती देवी के रूप में की गई गई. मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या में हत्या की लग रहा है, हत्या का आरोप मृतका के देवर पर लगाया जा रहा है.
जमीन विवाद में हत्या
मृत महिला के बेटे के अनुसार, जिस मकान में हत्या हुई वो मकान चाचा का ही है. उक्त मकान में वर्षों से दोनों परिवार रहते आ रहे हैं. बेटे के अनुसार जमीन के विवाद में अक्सर कहासुनी होती थी. उसने बताया कि बीते रात लगभग 3 बजे मां उठी और किसी कारण ऊपरी तल्ले पर गई थी. वहीं उसकी हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला आया सामने, पीड़िता के शोर मचाने पर भाग खड़े हुए अपराधी
आरोपी गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के बेटे ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले चाचा से जमीन का विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ था, रात करीब 2 बजे के बीच उसकी मां घर से गायब हो गई. ढूंढने पर चाचा के ही अर्धनिर्मित मकान के ऊपरी तल्ले में मां का लहूलुहान शव बरामद हुआ, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.