ETV Bharat / city

बोकारो: महिला ने की आत्महत्या, पुलिस ने बिना शिकायत पति को किया गिरफ्तार - बोकारो आत्महत्या समाचार

बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के एक महिला ने आत्महत्या कर ली, जबकि पुलिस ने उसके पति को बिना किसी शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है. 2 साल पहले ही दोनों ने शादी की थी.

woman commit suicide in bokaro
शव
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 1:24 PM IST

बोकारो: जिले के बालीडीह थाना पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. दरअसल, गुरुवार को दिन के 12 बजे एक महिला ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को घर में ही छोड़ रखा है. वहीं, इस मामले में बिना किसी शिकायत के पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर थाने में बंद कर रखा है.

जानकारी के मुताबिक, कुर्मीडीह की रहने वाली 19 साल की सरस्वती कुमारी ने गुरुवार को दिन के 12 बजे अपने घर के कमरे में आत्महत्या कर ली थी. जिस वक्त उसने यह कदम उठाया था उस वक्त उसका पति कैलाश प्रसाद बालीडीह बियाड़ा स्थित एक कंपनी में काम करने गया हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही जब वह घर लौटा तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने में बंद कर दिया. इतने घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा है, जबकि अभी तक किसी ने भी थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

ये भी पढे़- प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कैम की एसीबी करेगी जांच, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

साल 2018 में सरस्वती और कैलाश का प्रेम विवाह हुआ था. उसके बाद 28 अक्टूबर को दोनों ने शादी की सालगिरह भी मनाई थी. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि बालीडीह पुलिस गुरुवार से शव को पोस्टमार्टम के लिए क्यों नहीं भेज पाई है और पति को हिरासत में लेकर थाने के हाजत में बंद कर क्यों रखा हुआ है. पुलिस की इस कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है.

बोकारो: जिले के बालीडीह थाना पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. दरअसल, गुरुवार को दिन के 12 बजे एक महिला ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को घर में ही छोड़ रखा है. वहीं, इस मामले में बिना किसी शिकायत के पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर थाने में बंद कर रखा है.

जानकारी के मुताबिक, कुर्मीडीह की रहने वाली 19 साल की सरस्वती कुमारी ने गुरुवार को दिन के 12 बजे अपने घर के कमरे में आत्महत्या कर ली थी. जिस वक्त उसने यह कदम उठाया था उस वक्त उसका पति कैलाश प्रसाद बालीडीह बियाड़ा स्थित एक कंपनी में काम करने गया हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही जब वह घर लौटा तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने में बंद कर दिया. इतने घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा है, जबकि अभी तक किसी ने भी थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

ये भी पढे़- प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कैम की एसीबी करेगी जांच, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

साल 2018 में सरस्वती और कैलाश का प्रेम विवाह हुआ था. उसके बाद 28 अक्टूबर को दोनों ने शादी की सालगिरह भी मनाई थी. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि बालीडीह पुलिस गुरुवार से शव को पोस्टमार्टम के लिए क्यों नहीं भेज पाई है और पति को हिरासत में लेकर थाने के हाजत में बंद कर क्यों रखा हुआ है. पुलिस की इस कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.