बोकारोः जरीडीह थाने ((Jarihih Police Station) में तैनात पुलिसकर्मियों के व्यवहार से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को थाना का घेराव किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. एक पक्ष ने पुलिस से शिकायत की. इस शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं, दूसरा पक्ष अपना फरियाद लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो उसकी बात सुनने के बदले पुलिस ने गाली गलौज कर भगा दिया.
यह भी पढ़ेंःFiring In Bokaro: ललपनिया में फायरिंग में युवक को लगी गोली, जख्मी हालत में रिम्स रेफर
इस मामले की जानकारी सांसद प्रतिनिधि को मिली तो वे घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद पुलिस से विवाद से संबंधित जानकारी मांगी, तो पुलिस ने सांसद प्रतिनिधि के साथ भी अभद्र व्यवहार किया और हाजत में बंद कर देने की धमकी दी. पुलिस के इस व्यवहार से मामला गरमा गया और हंगामा शुरू हो गया. इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र महतो ने कहा कि पुलिस प्रशासन भूमाफिया से मिलकर जमीन कब्जा करने में जुटी है. राज्य का कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. पुलिस से न्याय की आश में गुहार लगाने पहुंचते है तो अभद्र व्यवहार किया जाता है. इस अभद्र व्यवहार के खिलाफ थाने का घेराव किया है. समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि भूमाफिया के साथ मिलकर पुलिस आदिवासी समाज की जमीन कब्जा करने में जुटी है. न्याय मांगने पर गाली गलौज किया जा रहा है.