ETV Bharat / city

गांधी ग्राम के भूमिहीनों को मिलेगा अपना घर, ईटीवी भारत पर खबर दिखाने के बाद मिला पीएम आवास योजना का लाभ - बोकारो में पीएम आवास योजना

गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग उतरी पंचायत स्थित गांधीग्राम गुलगुलबा धौरा के 41 भूमिहीनों में 21 लोगों को जमीन का पट्टा और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण का स्वीकृति पत्र गोमिया विधायक डां लंबोदर महतो ने संयुक्त रुप से वितरित किया. इसके बाद तय जमीन पर डीडीसी रविरंजन मिश्रा और विधायक ने नारियल फोड़कर भवन निर्माण करने का आदेश लाभुकों को दिया.

Villagers of gandhi gram will get benefit of PM Awas Yojna in bokaro
गांधी ग्राम के भूमिहीनों को मिलेगा अपना घर
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 10:59 PM IST

बोकारो: गांधी ग्राम की तस्वीर को लगातार ईटीवी भारत पर दिखाए जाने पर आखिरकार इस गांव में रहने वालों की तकदीर अब बदलती नजर आ रही है. बोकारो में गोमिया के गुलगुलबा धौरा के घुमंतुओं का अपने घर का सपना पूरा हो रहा है.

ईटीवी भारत पर खबर दिखाने के बाद मिला पीएम आवास योजना का लाभ

गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग उतरी पंचायत स्थित गांधीग्राम गुलगुलबा धौरा के 41 भूमिहीनों में 21 लोगों को जमीन का पट्टा और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण का स्वीकृति पत्र गोमिया विधायक डां लंबोदर महतो ने संयुक्त रुप से वितरित किया. इसके बाद तय जमीन पर डीडीसी रविरंजन मिश्रा और विधायक ने नारियल फोड़कर भवन निर्माण करने का आदेश लाभुकों को दिया.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा: पीएम आवास योजना के नाम पर वसूले जा रहे रुपये, प्रशासन ने दिया जांच का आदेश

इस दौरान डीडीसी ने कहा कि जिला उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर गांधीग्राम के 41 भूमिहीनों की जीवन शैली में सुधार के मद्देनजर पीएम ग्रामीण आवास निर्माण सियारी के ओचो नाला के पास खाली पड़े सरकारी जमीन में कराया जाना है. उन्होंने कहा कि लाभुको के बैंक खाते में आवास निर्माण के पैसे भेजे जाएंगे. इसकी निकासी कर लाभुक खुद भवन निर्माण कार्य शुरू करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने उनके रोजगार के हर संभव साधन उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस निर्माण में कोई बिचौलिया शामिल होता है या पैसे के गलत उपयोग की सूचना मिलती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, बोकारो उपायुक्त ने कहना है कि ये गांव एक मॉडल गांव बनेगा, जहां सारी सुविधाएं होंगी. ये राज्य में एक नजीर साबित होगा. इस दौरान गोमिया विधायक और बोकारो उपयुक्त ने ईटीवी भारत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस गांव के लोगों की समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. इसकी वजह से इन ग्रामीणों का अपने घर का सपना पूरा हो रहा है.

बोकारो: गांधी ग्राम की तस्वीर को लगातार ईटीवी भारत पर दिखाए जाने पर आखिरकार इस गांव में रहने वालों की तकदीर अब बदलती नजर आ रही है. बोकारो में गोमिया के गुलगुलबा धौरा के घुमंतुओं का अपने घर का सपना पूरा हो रहा है.

ईटीवी भारत पर खबर दिखाने के बाद मिला पीएम आवास योजना का लाभ

गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग उतरी पंचायत स्थित गांधीग्राम गुलगुलबा धौरा के 41 भूमिहीनों में 21 लोगों को जमीन का पट्टा और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण का स्वीकृति पत्र गोमिया विधायक डां लंबोदर महतो ने संयुक्त रुप से वितरित किया. इसके बाद तय जमीन पर डीडीसी रविरंजन मिश्रा और विधायक ने नारियल फोड़कर भवन निर्माण करने का आदेश लाभुकों को दिया.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा: पीएम आवास योजना के नाम पर वसूले जा रहे रुपये, प्रशासन ने दिया जांच का आदेश

इस दौरान डीडीसी ने कहा कि जिला उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर गांधीग्राम के 41 भूमिहीनों की जीवन शैली में सुधार के मद्देनजर पीएम ग्रामीण आवास निर्माण सियारी के ओचो नाला के पास खाली पड़े सरकारी जमीन में कराया जाना है. उन्होंने कहा कि लाभुको के बैंक खाते में आवास निर्माण के पैसे भेजे जाएंगे. इसकी निकासी कर लाभुक खुद भवन निर्माण कार्य शुरू करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने उनके रोजगार के हर संभव साधन उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस निर्माण में कोई बिचौलिया शामिल होता है या पैसे के गलत उपयोग की सूचना मिलती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, बोकारो उपायुक्त ने कहना है कि ये गांव एक मॉडल गांव बनेगा, जहां सारी सुविधाएं होंगी. ये राज्य में एक नजीर साबित होगा. इस दौरान गोमिया विधायक और बोकारो उपयुक्त ने ईटीवी भारत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस गांव के लोगों की समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. इसकी वजह से इन ग्रामीणों का अपने घर का सपना पूरा हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.