बोकारो: जिलें में संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा 28 और 29 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की गई है. 23 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले संयुक्त ट्रेड यूनियन सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेगी. 28 और 29 मार्च के हड़ताल में 10 ट्रेड यूनियन शामिल होंगे.
ये भी पढे़ं- मैट्रिक और इंटर की परीक्षा से पहले कोडरमा में प्री-बोर्ड एग्जाम का आयोजन, 21 हजार स्टूडेंट्स हो रहे शामिल
संयुक्त ट्रेड यूनियन का दो दिवसीय हड़ताल
संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 28 एवं 29 मार्च की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर सीसीएल के ढोरी एवं कथारा प्रक्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया मोर्चा के सदस्यों ने सीसीएल प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस सौंपा और संयुक्त मोर्चा के वक्ताओं ने बताया की जिस प्रकार से वर्तमान सरकार द्वारा मजदूरों के हितों की अनदेखी की जा रही है उसका विरोध किया जाएगा.
मजदूरों की सुविधाओं में कटौती
संयुक्त ट्रेड यूनियन के नेताओं ने सरकार पर मजदूरों की सारी सुविधाओं में कटौती का आरोप लगाया है. संगठन के नेताओं के मुताबिक सरकार की गलत नीतियों की वजह से वे लोग हड़ताल पर जाने को विवश हो गए हैं.