ETV Bharat / city

CCl की बंद खदान में अवैध खनन के दौरान चाल गिरी, 2 लोगों के मरने की आशंका

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 4:24 PM IST

बोकारो के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के सीसीएल बोकारो करगली प्रक्षेत्र के कारो स्पेशल फेज दो स्थित बंद पड़े खदान में अवैध खनन के दौरान चाल के धंसने से दो मजदूरों के दबकर मरने की आशंका है. घटना शनिवार की बतायी जा रही है. हालांकि पुलिस ने इस तरह की किसी घटना से इनकार किया है.

two people died during illigal mining in bokaro
खदान की तस्वीर

बोकारो: जिले के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के सीसीएल बोकारो करगली प्रक्षेत्र के कारो स्पेशल फेज दो स्थित बंद पड़े खदान में अवैध खनन के दौरान चाल के धंसने से दो मजदूरों के दबकर मरने की आशंका है. घटना शनिवार की बतायी जाती है, अवैध उत्खनन के दौरान ऐसी घटना होने के बाद केस होने के डर से न तो कोई क्लेम करता है और न ही पुलिस मेें लिखित शिकायत ही दर्ज कराता है.

देखें पूरी खबर
घटना के बाद एक ओर जहां स्थानीय थाना की पुलिस किसी प्रकार के ऐसे हादसे से इनकार कर रही है. पुलिस ने सिर्फ अवैध खनन की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक सीसीएल कारो स्पेशल फेज दो परियोजना के घने जंगल में वर्षों से बंद पड़े 11,12 एवं 14 नंबर खदान में विगत् पांच माह से पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत ऊपरघाट के कोयला कारोबारियों के द्वारा उपरोक्त खदानों को खोलकर अवैध कोयला खनन का काम करवाया जा रहा था. अवैध कोयला खनन कर उसे बाइकों से ले जाया जाता था.बताया जाता है कि शनिवार को भी कोयला खनन के दौरान जोरदार आवाज के साथ चाल धंस गई. जिसमें दो मजदूर के दबने कि आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोराना के 4 मरीज, देश भर में अब तक 149 लोगों की मौत

घटना के बाद बाकी मजदूर वहां से भाग गए, मंगलवार को इसकी जानकारी मिलने पर उक्त खदान में कोयला के खाली बोरा, अंडरवियर और कोयला खनन में प्रयोग किये जाने वाले गैंती एक खदान में पाया गया. जबकि दूसरे खदान को कारोबारियों ने कंटीली झाड़ियों से पूरी तरह से ढंककर रास्ते को बंद कर दिया था. मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस-घटना के संबंध में स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर विनोद कुमार से पूछा गया तो उन्होंने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की. बाद में इंस्पेक्टर ने थाना के सअनि मनोज कुमार झा तथा पीएसआई रवि शर्मा,मिथुन मंडल सहित जवानों को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा. पुलिस ने घटनास्थल पर जांचोपरांत पाया कि चाल धंसने की घटना हुई है.लेकिन इसमें किसी की मौत और घायल होने के सबूत नहीं मिले हैं. इंस्पेक्टर ने कहा कि अवैध खनन स्थल को सीसीएल के सहयोग से डोजरिंग कर पूरी तरह से भरवा दिया जाएगा. दूसरी ओर परियोजना के खान प्रबंधक शंभू प्रसाद का कहना था कि उन्होंने एक वर्ष पूर्व ही उक्त अवैध खनन स्थल को डोजरिंग कर भरवा दिया था.

बोकारो: जिले के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के सीसीएल बोकारो करगली प्रक्षेत्र के कारो स्पेशल फेज दो स्थित बंद पड़े खदान में अवैध खनन के दौरान चाल के धंसने से दो मजदूरों के दबकर मरने की आशंका है. घटना शनिवार की बतायी जाती है, अवैध उत्खनन के दौरान ऐसी घटना होने के बाद केस होने के डर से न तो कोई क्लेम करता है और न ही पुलिस मेें लिखित शिकायत ही दर्ज कराता है.

देखें पूरी खबर
घटना के बाद एक ओर जहां स्थानीय थाना की पुलिस किसी प्रकार के ऐसे हादसे से इनकार कर रही है. पुलिस ने सिर्फ अवैध खनन की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक सीसीएल कारो स्पेशल फेज दो परियोजना के घने जंगल में वर्षों से बंद पड़े 11,12 एवं 14 नंबर खदान में विगत् पांच माह से पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत ऊपरघाट के कोयला कारोबारियों के द्वारा उपरोक्त खदानों को खोलकर अवैध कोयला खनन का काम करवाया जा रहा था. अवैध कोयला खनन कर उसे बाइकों से ले जाया जाता था.बताया जाता है कि शनिवार को भी कोयला खनन के दौरान जोरदार आवाज के साथ चाल धंस गई. जिसमें दो मजदूर के दबने कि आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोराना के 4 मरीज, देश भर में अब तक 149 लोगों की मौत

घटना के बाद बाकी मजदूर वहां से भाग गए, मंगलवार को इसकी जानकारी मिलने पर उक्त खदान में कोयला के खाली बोरा, अंडरवियर और कोयला खनन में प्रयोग किये जाने वाले गैंती एक खदान में पाया गया. जबकि दूसरे खदान को कारोबारियों ने कंटीली झाड़ियों से पूरी तरह से ढंककर रास्ते को बंद कर दिया था. मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस-घटना के संबंध में स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर विनोद कुमार से पूछा गया तो उन्होंने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की. बाद में इंस्पेक्टर ने थाना के सअनि मनोज कुमार झा तथा पीएसआई रवि शर्मा,मिथुन मंडल सहित जवानों को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा. पुलिस ने घटनास्थल पर जांचोपरांत पाया कि चाल धंसने की घटना हुई है.लेकिन इसमें किसी की मौत और घायल होने के सबूत नहीं मिले हैं. इंस्पेक्टर ने कहा कि अवैध खनन स्थल को सीसीएल के सहयोग से डोजरिंग कर पूरी तरह से भरवा दिया जाएगा. दूसरी ओर परियोजना के खान प्रबंधक शंभू प्रसाद का कहना था कि उन्होंने एक वर्ष पूर्व ही उक्त अवैध खनन स्थल को डोजरिंग कर भरवा दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.