बोकारो: लड़कियों से दोस्ती कर फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले दो नाबालिग दोस्तों को बालीडीह पुलिस ने थाना लाया. बाद में सबूत मिलने के बाद उसे चास स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सेक्टर-2 में रहने वाली छात्रा और उसकी बहन को दो छात्र पिछले तीन साल से परेशान कर रहे थे. दोनों लड़कियां काफी दिनों से परेशान थी और इसको लेकर लड़कियां आत्महत्या की बात तक सोचने लगी थी. परेशान लडकियां परिजनों को मामले की जानकारी भी नहीं दे पा रही थी. बताया जा रहा है कि लड़किया इन छात्रों के साथ एक ही स्कूल में पढ़ती हैं.
ये भी पढे़ं: एमआई-17 चॉपर केस : वायुसेना के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर रोक
इस मामले में लड़कियों की एक सहेली ने इनके पिता को सारे मामले से अवगत कराया. पिता को जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने बालीडीह थाना में लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बालीडीह पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की तो पता चला कि 2 छात्र ऐसा कार्य कर रहे हैं. पुलिस ने जब छात्रों का मोबाइल चेक की तो उसमें फोटो और धमकी का ऑडियो मिला. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया.