बोकारो: कोरोना की तबाही और देश में ऑक्सीजन के लिए मचे हाहाकार के बीच स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के बोकारो इस्पात संयंत्र ने लोगों की सांस को सहारा देने के लिए ऑक्सीजन की तीसरी खेप लखनऊ के लिए रवाना कर दी है. सेल ने रेल के सहयोग से देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों को ऑक्सीजन का सहारा देकर उनकी सांसों को टूटने से रोकने का सिलसिला शुरू किया है.
ये भी पढ़ें- साथ ये छूटे ना! पलामू में चंद घंटों के अंतराल में पति और पत्नी की मौत
बोकारो इस्पात संयंत्र ने लोगों की जरूरत को देखते हुए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ाकर 150 मिट्रिक टन प्रतिदिन कर दिया है. सेल ने रेलवे की ओर से चलाई गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए अपनी पूरी शक्ति झोंक दी है. इस दौरान लखनऊ से आई रेलवे की विशेष ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन से 5 टैंकरों में लगभग 77 मिट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की तीसरी खेप आज रवाना की गई. बोकारो स्टील ने यह साफ किया है की वह अधिक से अधिक ऑक्सीजन देकर जरूरतमंदों की सेवा करेंगे और मानवता की रक्षा करने में पीछे नहीं हटेंगे.
सेल ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस के अलावा सड़क मार्ग से भी देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन गैस की सप्लाई जारी रखी है. आज झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार आदि राज्यों में सेल की ऑक्सीजन की बदौलत कई लोगों को जीवन का सहारा मिला और प्राणवायु से उनके प्राण बचाये जा सके.