बोकारो: सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर-3 डी से पुलिस ने शिक्षा विभाग के बोकारो डीईओ कार्यालय के बड़ा बाबू देवनंदन महतो का संदेहास्पद स्थिति में उनके गैरेज से शव बरामद किया है. मृतक के भाई शिवनंदन महतो ने हत्या की आशंका जताई है.
पत्नी और बेटे से था विवाद
बता दें कि देवनंदन महतो सेक्टर-3 डी के आवास संख्या 123 में रहते थे. घटना की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए हैं. देवनंदन के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट के निशान हैं. पड़ोसियों के मुताबिक, देवनंदन का विवाद उनकी पत्नी और बेटे से ही है. जो न्यायालय में लंबे अरसे से चल रहा है.
ये भी पढ़ें- झारखंड की शिक्षा व्यवस्था 'केजरीवाल मॉडल' पर विकसित करने की तैयारी, शिक्षा मंत्री करेंगे दिल्ली दौरा
अपूर्णीय क्षति
वहीं, मौके पर बोकारो के जिला शिक्षा पदाधिकारी भी पहुंचे. जहां घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि विभाग को अपूर्णीय क्षति हुई है, जो विधिसम्मत मदद होगी की जाएगी.