बोकारो: लोकसभा क्षेत्र गिरिडीह में एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी 2 लाख 47 हजार मतों से आगे हैं. यह निर्णायक बढ़त है. अब जीत औपचारिकता मात्र ही बची है. वीवीपैट के मिलान के बाद उनकी जीत की घोषणा कर दी जाएगी.
इस बीच चंद्र प्रकाश चौधरी बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो बोकारो में मतगणना केंद्र पर पहुंचे. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में सुदेश महतो ने कहा की गिरिडीह की जनता ने उनकी पार्टी को जो आशीर्वाद दिया है, उस पर खरा उतरेंगे और विकास के हर संभव प्रयास करेंगे.
सुदेश महतो ने कहा कि यह टीम स्पिरिट की जीत है. यह सभी के सम्मिलित प्रयास की जीत है. मंत्रिमंडल में जगह को लेकर सुदेश महतो ने कहा कि मंत्री कौन बनेगा यह निर्णय करना प्रधानमंत्री के अधिकार क्षेत्र में आता है.