ETV Bharat / city

सुदेश महतो ने की गोमिया में चुनावी सभा, कहा- अब दिल्ली से नहीं सिल्ली से बनेगी गांव की सरकार

बोकारो के गोमिया में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पार्टी प्रत्याशी लंबोदर महतो के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली से नहीं सिल्ली से गांव की सरकार बनेगी.

Sudesh mahato, सुदेश महतो
मंच पर मौजूद सुदेश महतो
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 12:09 PM IST

बोकारो: गोमिया के स्वांग हरू उच्च बिद्यलय के फुटबॉल मैदान और चतरोचट्टी में आजसू पार्टी की विशाल जनसभा हुई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो शामिल हुए. इस जनसभा में उन्होंने भाजपा, कांग्रेस और झामुमो पर जमकर हमला बोला.

देखें पूरी खबर

गुमराह कर रहा विपक्ष
सुदेश महतो ने कहा कि एक तरह भाजपा डबल इंजन की सरकार का नारा बुलंद कर जनता को गुमराह कर रही है तो झामुमो बाप-बेटे की पार्टी बनकर रह गयी है. अब दिल्ली से नहीं सिल्ली से बनेगी गांव की सरकार. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा, झामुमो, कांग्रेस और मोदी की सरकार नहीं पब्लिक की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी ने पूरे दमखम से झारखंड प्रदेश में नई राजनीति और नई दिशा तय करने के लिए कमर कस लिया है. सुदेश ने कहा कि आजसू पार्टी झारखंड प्रदेश को एक ऐसा प्रदेश बनाना चाहता है जो देश में अव्वल हो और इस प्रदेश में भय, भूख भ्रष्टाचार का नामोनिशान ना हो.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 9 दिसंबर को पीएम मोदी का झारखंड दौरा, बरही और बोकारो में करेंगे जनसभा

पूरे झारखंड में सज गया केला बागान
सुदेश महतो ने कहा कि अबकी बार गांव की सरकार और इस सरकार के प्रथम कैबिनेट में महुआटाड़ चतरोचट्टी और खैराचतर को प्रखंड का दर्जा दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने बाप बेटे की सरकार देखा और परिवार की भी सरकार देख ली महतो ने कहा कि अल्पसंख्यक स्कूलों में भी दोपहर का भोजन बच्चों को मिलना सुनिश्चित होगा. पूरे झारखंड में केला बागान सज गया है. आज पूरा प्रदेश आजसू सरकार के पक्ष में लोगों का उत्साह और उमंग आजसू परिवार के साथ है.

महुआटांड, चतरोचट्टी और खैराचातर बनेगें प्रखंड
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि शासक वर्ग बीडीओ, सीओ, दरोगा अब गांव में बैठेगा. गांव के लोगों के अनुसार काम करना होगा. डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि गोमिया विधानसभा से आजसू की जीत और सुप्रीमो सुदेश महतो को मुख्यमंत्री बनाने के लिए गोमिया की जनता आजसू पार्टी को गोमिया से लंबोदर देने का वादा कर रही है.

बोकारो: गोमिया के स्वांग हरू उच्च बिद्यलय के फुटबॉल मैदान और चतरोचट्टी में आजसू पार्टी की विशाल जनसभा हुई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो शामिल हुए. इस जनसभा में उन्होंने भाजपा, कांग्रेस और झामुमो पर जमकर हमला बोला.

देखें पूरी खबर

गुमराह कर रहा विपक्ष
सुदेश महतो ने कहा कि एक तरह भाजपा डबल इंजन की सरकार का नारा बुलंद कर जनता को गुमराह कर रही है तो झामुमो बाप-बेटे की पार्टी बनकर रह गयी है. अब दिल्ली से नहीं सिल्ली से बनेगी गांव की सरकार. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा, झामुमो, कांग्रेस और मोदी की सरकार नहीं पब्लिक की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी ने पूरे दमखम से झारखंड प्रदेश में नई राजनीति और नई दिशा तय करने के लिए कमर कस लिया है. सुदेश ने कहा कि आजसू पार्टी झारखंड प्रदेश को एक ऐसा प्रदेश बनाना चाहता है जो देश में अव्वल हो और इस प्रदेश में भय, भूख भ्रष्टाचार का नामोनिशान ना हो.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 9 दिसंबर को पीएम मोदी का झारखंड दौरा, बरही और बोकारो में करेंगे जनसभा

पूरे झारखंड में सज गया केला बागान
सुदेश महतो ने कहा कि अबकी बार गांव की सरकार और इस सरकार के प्रथम कैबिनेट में महुआटाड़ चतरोचट्टी और खैराचतर को प्रखंड का दर्जा दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने बाप बेटे की सरकार देखा और परिवार की भी सरकार देख ली महतो ने कहा कि अल्पसंख्यक स्कूलों में भी दोपहर का भोजन बच्चों को मिलना सुनिश्चित होगा. पूरे झारखंड में केला बागान सज गया है. आज पूरा प्रदेश आजसू सरकार के पक्ष में लोगों का उत्साह और उमंग आजसू परिवार के साथ है.

महुआटांड, चतरोचट्टी और खैराचातर बनेगें प्रखंड
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि शासक वर्ग बीडीओ, सीओ, दरोगा अब गांव में बैठेगा. गांव के लोगों के अनुसार काम करना होगा. डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि गोमिया विधानसभा से आजसू की जीत और सुप्रीमो सुदेश महतो को मुख्यमंत्री बनाने के लिए गोमिया की जनता आजसू पार्टी को गोमिया से लंबोदर देने का वादा कर रही है.

Intro:अब दिल्ली से नहीं सिल्ली बनेगी गाँव की सरकार,

गाँव की सरकार बनते ही बेरमो अनुमण्डल को जिला का दर्जा मिलेगा,

सरकार बनी तो महुआटांड,चतरोचट्टी और खेराचातर बनाने प्रखण्ड : सुदेश महतो

बोकारो के गोमिया के स्वांग हरू उच्च बिद्यलय के फुटबॉल मैदान व चतरोचट्टी में आजसू पार्टी का विशाल जनसभा को केन्द्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा की अध्यक्षता में की गई । इस जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने जनसभा में भाजपा, कांग्रेस,तथा झामुमो पर जमकर हमला बोला। कहा एक तरह भाजपा डबल इंजन की सरकार का नारा बुलंद कर जनता को गुमराह कर रही है तो झामुमो बाप बेटे की पार्टी बनकर रह गयी है।कहा कि अब दिल्ली में नही सिल्ली से बनेगी गाँव की सरकार उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा झामुमो कांग्रेस और मोदी की सरकार नहीं पब्लिक की सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी अपने पूरे दमखम से झारखंड प्रदेश में नई राजनीति और नई दिशा तय करने के लिए कमर कस लिया है सुदेश ने कहा कि आजसू पार्टी झारखंड प्रदेश को एक ऐसा प्रदेश बनाना चाहता है जो देश में अव्वल हो और इस प्रदेश में भय भूख भ्रष्टाचार का नामोनिशान ना हो, Body:महतो ने कहा कि अबकी बार गांव की सरकार और इस सरकार के प्रथम केविनेट में महुआ टाड़ चतरोचट्टी और खैराचतर को प्रखंड दर्जा दिलाने का काम करेंगे ,उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने बाप बेटे की सरकार देखा और परिवार की भी सरकार देख ली महतो ने कहा कि अल्पसंख्यक स्कूलों में भी दोपहर का भोजन बच्चों को मिलना सुनिश्चित होगा। महतो ने कहा कि पूरे झारखंड में केला बागान सज गया है पूरे राज्य तक केला बागान सज चुका । महतो ने कहा कि आज पूरा प्रदेश आजसू सरकार के पक्ष में लोगों का उत्साह और उमंग आजसू परिवार के साथ हैConclusion:, इसलिए निश्चित रूप से इस बार ना भाजपा,ना गांधी,सोरेन या किसी पार्टी की सरकार नहीं । केवल आजसू की गाँव का सरकार बनना तय है,। मैंने कहा कि शासक वर्ग बीडीओ, सीओ ,दरोगा अब गाँव में बैठेगा। गांव के लोगो के अनुसार काम करना होगा,यहां डॉक्टर लम्बोदर महतो ने कहा कि गोमिया विधानसभा से आजसू की जीत और सुप्रीमो सुदेश महतो को मुख्यमंत्री बनाने के लिए गोमिया की जनता आजसू पार्टी को गोमिया से लम्बोदर देने का वादा कर रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.