बोकारो: गोमिया के स्वांग हरू उच्च बिद्यलय के फुटबॉल मैदान और चतरोचट्टी में आजसू पार्टी की विशाल जनसभा हुई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो शामिल हुए. इस जनसभा में उन्होंने भाजपा, कांग्रेस और झामुमो पर जमकर हमला बोला.
गुमराह कर रहा विपक्ष
सुदेश महतो ने कहा कि एक तरह भाजपा डबल इंजन की सरकार का नारा बुलंद कर जनता को गुमराह कर रही है तो झामुमो बाप-बेटे की पार्टी बनकर रह गयी है. अब दिल्ली से नहीं सिल्ली से बनेगी गांव की सरकार. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा, झामुमो, कांग्रेस और मोदी की सरकार नहीं पब्लिक की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी ने पूरे दमखम से झारखंड प्रदेश में नई राजनीति और नई दिशा तय करने के लिए कमर कस लिया है. सुदेश ने कहा कि आजसू पार्टी झारखंड प्रदेश को एक ऐसा प्रदेश बनाना चाहता है जो देश में अव्वल हो और इस प्रदेश में भय, भूख भ्रष्टाचार का नामोनिशान ना हो.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 9 दिसंबर को पीएम मोदी का झारखंड दौरा, बरही और बोकारो में करेंगे जनसभा
पूरे झारखंड में सज गया केला बागान
सुदेश महतो ने कहा कि अबकी बार गांव की सरकार और इस सरकार के प्रथम कैबिनेट में महुआटाड़ चतरोचट्टी और खैराचतर को प्रखंड का दर्जा दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने बाप बेटे की सरकार देखा और परिवार की भी सरकार देख ली महतो ने कहा कि अल्पसंख्यक स्कूलों में भी दोपहर का भोजन बच्चों को मिलना सुनिश्चित होगा. पूरे झारखंड में केला बागान सज गया है. आज पूरा प्रदेश आजसू सरकार के पक्ष में लोगों का उत्साह और उमंग आजसू परिवार के साथ है.
महुआटांड, चतरोचट्टी और खैराचातर बनेगें प्रखंड
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि शासक वर्ग बीडीओ, सीओ, दरोगा अब गांव में बैठेगा. गांव के लोगों के अनुसार काम करना होगा. डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि गोमिया विधानसभा से आजसू की जीत और सुप्रीमो सुदेश महतो को मुख्यमंत्री बनाने के लिए गोमिया की जनता आजसू पार्टी को गोमिया से लंबोदर देने का वादा कर रही है.