ETV Bharat / city

CBSE 12वीं में बोकारो के छात्रों का उम्दा प्रदर्शन, अद्याशा मिश्रा बनी जिला टॉपर - बोकारो की जिला टॉपर अद्याशा मिश्रा बनी

बोकारो के छात्र-छात्राओं ने अपनी मेधाविता का परिचय देते हुए सीबीएसई 12वीं बोर्ड में उम्दा प्रदर्शन किया. जिले भर में तीनों संकायों को मिलाकर डीपीएस की छात्रा अद्याशा मिश्रा ने सर्वाधिक 98.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर होने का गौरव हासिल किया.

students perform well
बोकारो के छात्रों का उम्दा प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 8:46 AM IST

बोकारो: सीबीएसई 12वीं बोर्ड में एक बार फिर झारखंड की शैक्षणिक राजधानी मानी जाने वाली इस्पात नगरी के छात्र-छात्राओं ने अपनी मेधाविता का परिचय दिया है. इस बार भी परीक्षा परिणाम काफी उम्दा रहा. जिले भर में तीनों संकायों को मिलाकर डीपीएस की छात्रा अद्याशा मिश्रा ने सर्वाधिक 98.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर होने का गौरव हासिल किया.

देखें पूरी खबर


विज्ञान संकाय की डीपीएस की मेधावी छात्रा अद्याशा मिश्रा 98.8 प्रतिशत, कॉमर्स में होली क्रॉस की रितु कुमारी 98.2 और आर्ट्स में चिन्मय विद्यालय के नितेश कुमार महतो व दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल की छात्रा मीमांशा 98 प्रतिशत अंक लाकर अपने-अपने संकायों में बोकारो टॉपर बने. साइंस स्ट्रीम में डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा. अद्याशा मिश्रा 98.8 प्रतिशत अंक लाकर पूरे बोकारो में जहां प्रथम स्थान पर रही, वहीं इसी स्कूल के अजीत कुमार और डीएवी ढोरी के मो. हैदर जामा 98.2 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे.

जबकि डीपीएस के उत्कर्ष आदित्य और विश्रुति सिंह दोनों 98 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ तीसरे पायदान पर रहे. इधर, कॉमर्स में होली क्रॉस स्कूल की रितु कुमारी 98.2 प्रतिशत अंक के साथ जहां बोकारो टॉपर बनी, वहीं चिन्मय विद्यालय के सुधांशु शेखर ने 97.2 प्रतिशत और डीपीएस बोकारो की प्रगति सिंह ने 96.6 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ क्रमश दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें- चलंत लोक अदालत सह जागरूकता वैन हुआ रवाना, 60 असंगठित मजदूरों का कराया गया निबंधन

इसी प्रकार आर्ट्स में चिन्मय विद्यालय के छात्र नितेश कुमार महतो और दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल की छात्रा मीमांशा ने संयुक्त रूप से 98 फीसदी अंक लाकर जिले में जहां टॉपर होने का गौरव हासिल किया. वहीं पेंटीकॉस्टल की ही छात्रा रीमा पाल 97.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही. जबकि 97.4 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली चिन्मय विद्यालय की छात्रा आकांक्षा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

बोकारो: सीबीएसई 12वीं बोर्ड में एक बार फिर झारखंड की शैक्षणिक राजधानी मानी जाने वाली इस्पात नगरी के छात्र-छात्राओं ने अपनी मेधाविता का परिचय दिया है. इस बार भी परीक्षा परिणाम काफी उम्दा रहा. जिले भर में तीनों संकायों को मिलाकर डीपीएस की छात्रा अद्याशा मिश्रा ने सर्वाधिक 98.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर होने का गौरव हासिल किया.

देखें पूरी खबर


विज्ञान संकाय की डीपीएस की मेधावी छात्रा अद्याशा मिश्रा 98.8 प्रतिशत, कॉमर्स में होली क्रॉस की रितु कुमारी 98.2 और आर्ट्स में चिन्मय विद्यालय के नितेश कुमार महतो व दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल की छात्रा मीमांशा 98 प्रतिशत अंक लाकर अपने-अपने संकायों में बोकारो टॉपर बने. साइंस स्ट्रीम में डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा. अद्याशा मिश्रा 98.8 प्रतिशत अंक लाकर पूरे बोकारो में जहां प्रथम स्थान पर रही, वहीं इसी स्कूल के अजीत कुमार और डीएवी ढोरी के मो. हैदर जामा 98.2 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे.

जबकि डीपीएस के उत्कर्ष आदित्य और विश्रुति सिंह दोनों 98 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ तीसरे पायदान पर रहे. इधर, कॉमर्स में होली क्रॉस स्कूल की रितु कुमारी 98.2 प्रतिशत अंक के साथ जहां बोकारो टॉपर बनी, वहीं चिन्मय विद्यालय के सुधांशु शेखर ने 97.2 प्रतिशत और डीपीएस बोकारो की प्रगति सिंह ने 96.6 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ क्रमश दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें- चलंत लोक अदालत सह जागरूकता वैन हुआ रवाना, 60 असंगठित मजदूरों का कराया गया निबंधन

इसी प्रकार आर्ट्स में चिन्मय विद्यालय के छात्र नितेश कुमार महतो और दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल की छात्रा मीमांशा ने संयुक्त रूप से 98 फीसदी अंक लाकर जिले में जहां टॉपर होने का गौरव हासिल किया. वहीं पेंटीकॉस्टल की ही छात्रा रीमा पाल 97.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही. जबकि 97.4 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली चिन्मय विद्यालय की छात्रा आकांक्षा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.