ETV Bharat / city

कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या कर किया मां को घायल, गश्ती कर रही पुलिस ने किया गिरफ्तार

बोकारो में अपने पिता की हत्या कर भाग रहे हत्यारे बेटे इम्तियाज को हरला थाना की पुलिस गश्ती के दौरान उसे रोककर पूछताछ कर रही थी. उसी दौरान पुलिस ने हत्यारे के कपड़े पर खून के निशान देख उसे घर ले गए. जहां पुलिस ने खून से लथपथ उसके पिता का शव देखा और उसकी मां गंभीर रूप से घायल मिली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और घायल महिला को इलाज के लिए भेज दिया.

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 1:23 PM IST

Son murdered father in boakro
बेटे ने पिता की हत्या

बोकारोः जिले के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9-A में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी और अपनी मां को लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया. युवक अपने पिता की हत्या कर भाग रहा था. उसी दौरान गश्ती कर रही पुलिस ने युवक के कपड़े पर खून के धब्बे देखकर पूछताछ की और उसके घर पहुंची, जहां उसके पिता का खून से लथपथ शव देखा और उसकी मां को घायल देखकर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर थाने लेकर आयी और महिला का इलाज करवाया. उसके बाद हरला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. मौके पर सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने पहुंचकर हत्या करने वाले युवक से पूछताछ की. इसके साथ ही घायल महिला से मामले की जानकारी ली. सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन और हरला थाना प्रभारी जय गोविंद गुप्ता अपने दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. वहीं सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने बताया की हरला थाना पुलिस के प्रशिक्षु दरोगा की अगुवाई में गश्ती चल रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति को संदेहास्पद स्थिति में भागते हुए देखा. पुलिस ने जब उसे रोका तो उसके कपड़े में खून का धब्बा नजर आया. कड़ाई से जब पूछताछ की गई तो उसने अपने रिटायर्ड बीएसएल कर्मी पिता की हत्या की बात कबूली. जब पुलिस टीम उसके घर पहुंची तो उसके पिता का शव खून से लथपथ पाया गया. वहीं उसकी मां के सिर पर भी गंभीर चोट के निशान मिले.

ये भी पढ़ें- मेनहर्ट नियुक्ति घोटाले से जुड़ी किताब हुई रिलीज, सरयू राय ने कहा- मांस की पोटली की रखवाली कर रहे थे गिद्ध

सिटी डीएसपी ने बताया कि हत्यारा पुत्र की तीन पत्नी भी है, बावजूद वो अपने माता-पिता के साथ ही रहता था. डीएसपी ने बताया कि पुत्र ने मसाला कूटने वाले मुसल से मारकर अपने पिता की हत्या कर दी है. इसके साथ ही अपनी मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया है. सिटी डीएसपी ने बताया कि जैसा लग रहा है कि आरोपी पुत्र मानसिक रूप से भी बीमार हो सकता है, लेकिन उसकी माता के बयान पर मामला दर्ज कर पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस मामले की पूरी सच्चाई पता लगाने का काम करेगी. इस घटना के बाद पूरे आसपास के इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं मृतक की पत्नी सहजादी बेगम ने बताया कि उसका पर्स नहीं मिल रहा था, जिस कारण वो पिता से लड़ाई करने लगा. जिसे लेकर मना किया तो उससे खफा हो कर पिता की हत्या करते हुए उसे भी घायल कर दिया.

बोकारोः जिले के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9-A में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी और अपनी मां को लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया. युवक अपने पिता की हत्या कर भाग रहा था. उसी दौरान गश्ती कर रही पुलिस ने युवक के कपड़े पर खून के धब्बे देखकर पूछताछ की और उसके घर पहुंची, जहां उसके पिता का खून से लथपथ शव देखा और उसकी मां को घायल देखकर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर थाने लेकर आयी और महिला का इलाज करवाया. उसके बाद हरला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. मौके पर सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने पहुंचकर हत्या करने वाले युवक से पूछताछ की. इसके साथ ही घायल महिला से मामले की जानकारी ली. सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन और हरला थाना प्रभारी जय गोविंद गुप्ता अपने दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. वहीं सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने बताया की हरला थाना पुलिस के प्रशिक्षु दरोगा की अगुवाई में गश्ती चल रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति को संदेहास्पद स्थिति में भागते हुए देखा. पुलिस ने जब उसे रोका तो उसके कपड़े में खून का धब्बा नजर आया. कड़ाई से जब पूछताछ की गई तो उसने अपने रिटायर्ड बीएसएल कर्मी पिता की हत्या की बात कबूली. जब पुलिस टीम उसके घर पहुंची तो उसके पिता का शव खून से लथपथ पाया गया. वहीं उसकी मां के सिर पर भी गंभीर चोट के निशान मिले.

ये भी पढ़ें- मेनहर्ट नियुक्ति घोटाले से जुड़ी किताब हुई रिलीज, सरयू राय ने कहा- मांस की पोटली की रखवाली कर रहे थे गिद्ध

सिटी डीएसपी ने बताया कि हत्यारा पुत्र की तीन पत्नी भी है, बावजूद वो अपने माता-पिता के साथ ही रहता था. डीएसपी ने बताया कि पुत्र ने मसाला कूटने वाले मुसल से मारकर अपने पिता की हत्या कर दी है. इसके साथ ही अपनी मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया है. सिटी डीएसपी ने बताया कि जैसा लग रहा है कि आरोपी पुत्र मानसिक रूप से भी बीमार हो सकता है, लेकिन उसकी माता के बयान पर मामला दर्ज कर पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस मामले की पूरी सच्चाई पता लगाने का काम करेगी. इस घटना के बाद पूरे आसपास के इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं मृतक की पत्नी सहजादी बेगम ने बताया कि उसका पर्स नहीं मिल रहा था, जिस कारण वो पिता से लड़ाई करने लगा. जिसे लेकर मना किया तो उससे खफा हो कर पिता की हत्या करते हुए उसे भी घायल कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.