बोकारो: भाई दूज को लेकर जिले में सभी बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना के लिए इसे धूमधाम से मना रही हैं. इसे लेकर सुबह से ही सभी बहनें व्रत रखकर गोबर का गोधन बनाकर उसका पूजा कर रही हैं और ओखली से गोधन कुटाई कर रही हैं, जिसके बाद पूरे भक्ति भाव से उसका पूजन करते हुए उस प्रसाद को अपने भाइयों को खिलाएंगी.
ये भी पढ़े- लोहरदगाः मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या, नक्सलियों ने छोड़ा पर्चा
मान्यता के मुताबिक इस पर्व को सभी बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना के लिए दीपावली के बाद मनाया जाता है. इस मौके पर बहनों ने कहा कि यह पर्व भाइयों के लिए मनाया जाता है और प्राचीन परंपरा से यह पर्व हम लोग मनाते आ रहे हैं. आज के दिन घर में पांच गोबर का गोधन बनाते हैं, उसके बाद उसका पूजन करते हुए ओखली से गोधन कुटाई का काम किया जाता है. उसके बाद मिठाई और चने से इसका पूजन किया जाता है. बाद में भाइयों को लोग खिलाने का काम करते हैं.