बोकारो: जिला के चास थाना पुलिस ने यदुवंश नगर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया. सेक्स रैकेट के दलदल में फंसी एक नाबालिग को भी मुक्त कराया है.
छापेमारी में सफलता
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यदुवंश नगर के एक मकान में महिलाएं सेक्स रैकेट चला रही हैं. सूचना पर जब पुलिस ने उस मकान में छापेमारी कि तो मौके से दो महिलाओं को और एक नाबालिग को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पूछताछ के क्रम में नाबालिग ने बताया कि उसे लड़कों के साथ भेजा जाता था. जब महिलाओं से कड़ाई के साथ पूछताछ की गई इन लोगों ने सेक्स रैकेट चलाने की बात कबूली.
ये भी पढ़ें- हिंदू शेरनी घुसी मुंबई, हिम्मत है तो कंगना रनौत का एक भी बाल बांका कर दिखाए संजय राउत: बजरंग दल
बताई आपबीती
बरामद मोबाइल में लड़कियों की कई तस्वीर भी मिली हैं. बताया जा रहा है की जैनामोड़, बालीडीह और बंगाल की रहने वाली लड़कियां यहां पर आती थी. गिरफ्तार महिला दो अन्य महिलाओं के साथ अपने घर में ही सेक्स रैकेट चला रही थी. मुक्त लड़की ने बताया कि उसके पिता की मौत हो गई है और मां ने दूसरी शादी कर ली है. एक अनजान व्यक्ति पढ़ाई के नाम पर यहां लाकर छोड़ दिया था और उससे यहां पर गलत काम करवाया जा रहा था.