बोकारो: बेरमो में सीसीएल कथारा के ऑफीसर्स क्लब में कोलियरी मजदूर कांग्रेस का एकदिवसीय अधिवेशन आयोजित किया गया. राष्ट्रीय महामंत्री के नेतृत्व आयोजित की गई इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय और विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मेन्द्र तिवारी शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के हाथों दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
ये भी पढ़ें: बोकारो में ट्रेन से 32 किलो गांजा जब्त, एक महिला गिरफ्तार
कार्यक्रम में पूर्व की केंद्रीय कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया. जहां सर्वसम्मति से यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरयू राय और राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी को बनाया गया. इसके साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी को बनाया गया. वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान ही कोलियरी मजदूर कांग्रेस में आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा की महिमा नेत्री चंदना डे सहित कई लोगों ने यूनियन की सदस्यता ली. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.
वहीं, सभा को संबोधित करते हुए सरयू राय ने कहा कि अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार वे मजदूरों की हितों के लिए काम करते रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वर्तमान समय में मजदूर संगठनों के बीच बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. मजदूरों के हक अधिकार को छीना जा रहा है और जितने भी मजदूर संगठन हैं वे मजदूरों के नाम पर अपने स्वार्थ के लिए कार्य कर रहे हैं. अब खदानों में आउटसोर्सिंग कंपनी कार्य कर रही है जो मजदूरों का सीधे शोषण कर रही है.
वहीं, धर्मेंद्र तिवारी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मजदूरों की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने का कार्य करेंगे. राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी ने कहा कि संगठन को एक सारथी की आवश्यकता थी और सारथी के रूप में सरयू राय मिलें हैं अब कोयलांचल में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने का कार्य तेज गति से किया जायेगा.