ETV Bharat / city

बोकारोः गार्ड को बंधक बनाकर पेट्रोल पंप पर लूट, 1.50 लाख नकदी समेत CCTV कैमरा लेकर अपराधी फरार - सीसीटीवी कैमरा लूट कर फरार

चंदनकियारी के बरमसिया के हरि ओम फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर देर रात लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने हथियार के बल पर पहले गार्ड को बाथरूम में बंद कर दिया फिर नकदी समेत सीसीटीवी कैमरा लूट कर फरार हो गए.

पेट्रोल पंप में लूट
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 4:05 PM IST

Updated : Aug 25, 2019, 5:13 PM IST

चंदनकियारी/बोकारोः बरमसिया मुख्य पथ भाराजोरी स्थित हरि ओम फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर देर रात दो अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने गार्ड को बाथरूम में बंद कर काउंटर से लगभग 1.50 रुपए नकद उड़ा लिए, साथ में सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर मशीन भी लेकर भाग गये.

पेट्रोल पंप में लूट

चंदनकियारी में देर रात अज्ञात अपराधियों ने बरमसिया के हरि ओम फ्यूल्स पेट्रोल पंप से करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. अहले सुबह गार्ड ने पेट्रोल पंप के मालिक को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पंप मालिक अनिल प्रसाद बरमसिया ओपी प्रभारी बाला शंकर राय घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना वरीय अधिकारी को दी.

जिसके बाद चास एसडीपीओ ने पेट्रोल पंप पहुंचकर गार्ड किष्टो राम मांझी से विस्तृत रूप से पूछताछ की. एसडीपीओ का कहना है कि प्रथम दृष्टि में लग रहा है कि किसी जान पहचान या नजदीकी व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया है.

पंप मालिक ने मामला दर्ज कराया
पंप मालिक अनिल सिंह ने बरमसिया ओपी में लिखित आवेदन देकर अज्ञात डकैतों पर मामला दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप में बारह से एक बजे के बीच दो अज्ञात व्यक्ति घुस आए और हथियार के बल पर गार्ड को बाथरूम में बंद कर वारदात को अंजाम दिया. इस संबध में एसडीपीओ ने कहा कि पूरी घटना की जांच पुलिस कर रही है. जल्द बदमाशों को पुलिस पकड़ लेगी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस निरीक्षक जेएस मूर्मू, बरमसिया ओपी प्रभारी बाला शंकर राय और बरमसिया के पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

चंदनकियारी/बोकारोः बरमसिया मुख्य पथ भाराजोरी स्थित हरि ओम फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर देर रात दो अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने गार्ड को बाथरूम में बंद कर काउंटर से लगभग 1.50 रुपए नकद उड़ा लिए, साथ में सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर मशीन भी लेकर भाग गये.

पेट्रोल पंप में लूट

चंदनकियारी में देर रात अज्ञात अपराधियों ने बरमसिया के हरि ओम फ्यूल्स पेट्रोल पंप से करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. अहले सुबह गार्ड ने पेट्रोल पंप के मालिक को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पंप मालिक अनिल प्रसाद बरमसिया ओपी प्रभारी बाला शंकर राय घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना वरीय अधिकारी को दी.

जिसके बाद चास एसडीपीओ ने पेट्रोल पंप पहुंचकर गार्ड किष्टो राम मांझी से विस्तृत रूप से पूछताछ की. एसडीपीओ का कहना है कि प्रथम दृष्टि में लग रहा है कि किसी जान पहचान या नजदीकी व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया है.

पंप मालिक ने मामला दर्ज कराया
पंप मालिक अनिल सिंह ने बरमसिया ओपी में लिखित आवेदन देकर अज्ञात डकैतों पर मामला दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप में बारह से एक बजे के बीच दो अज्ञात व्यक्ति घुस आए और हथियार के बल पर गार्ड को बाथरूम में बंद कर वारदात को अंजाम दिया. इस संबध में एसडीपीओ ने कहा कि पूरी घटना की जांच पुलिस कर रही है. जल्द बदमाशों को पुलिस पकड़ लेगी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस निरीक्षक जेएस मूर्मू, बरमसिया ओपी प्रभारी बाला शंकर राय और बरमसिया के पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Intro:बरमसिया के हरि ओम फ्युल्स पेट्रोल पंप से डकैतो ने 103179 नगदी समेत सीसीटीबी केमरे के डीबीआर मशीन लेकर भागाBody:चंदनकियारी बरमसिया मूख्य पथ भाराजोरी स्थित हरि ओम फ्यूल्स पेट्रोल पंप में बीते रात बारह से एक बजे के बीच शनिवार को दो अज्ञात डकैतो ने रात्रि पहरेदार को बांथरूम में बंद कर नगदी 103179 रूपया व सीसीटीबी केमरे का डी बी आर मशीन को लेकर भाग गया। सुबह होने पर पंप के कर्मी द्वारा पम्प मालिक अनिल प्रसाद को सूचना दिया गया। मालिक ने बरमसीया ओपी में तुरंत सूचना दिया। सूचना मिलते ही पूरे दल बल के साथ बरमसीया ओपी प्रभारी बाला शंकर राय घटना स्थल पर पहुचे। और घटना की सूचना वरीय अधिकारी को दिया। घटना.की सूचना मिलते ही चास एसडीपीओ बहामण टुटी पेट्रोल पम्प पहुचकर रात्रि पहरेदार किष्टो राम माझी से विस्तृत रूप सें पुछताछ किया। एसडीपीओ का कहना है प्रथम दृष्टि से लग रहा है कोई जान पहचान या नजदीकी ही अंदर की कहां रखा हुआ है हर समय की जानकारी था जिसके कारण अंजाम दे पाया,
पंम्प मालिक ने लिखित आवेदन देकर अज्ञात डकैतो के मामला दर्ज कराया -
पंम्प मालिक अनिल सिंह ने बरमसीया ओपी में लिखित आवेदन देकर अज्ञात डकैतो पर मामला दर्ज कराया। उन्होने कहा कि मेरे पेट्रोल पम्प में बारह से एक बजे के बीच दो अज्ञात व्यक्ति मेरे पेट्रोल पम्प सामने आये और रात्रि पहरेदार को फ्सितल व चाकू दिखाकर बाथरूम घूसाकर बाहर सें दरवाजा बंद कर दिया। उसके बाद दरवाजा काटकर अंदर घूसकर काउंटर में रखा नगदी एक लाख तीन हजार रूपया व सीसीटीबी केमरे के डी बी आर मशीन लेकर भाग गया। इस पंप में बर्ष 2018 के एक सीतम्बर को बदमाशो द्वारा दिन दहारे पम्प में लूट किया गया था। जिसकी कोई सूराग अभी तक पुलिस को नही मिल पाया हैं। इस संबध में एसडीपीओ ने कहा कि पूरी घटना की जांच पड़ताल पुलिस कर रही हैं। बहुत जल्द बदमाशो को पुलिस पकड लेगे। इस अवसर चंदनकियारी पुलिस निरीक्षण जे एस मूर्मू ,बरमसीया ओपी प्रभारी बाला शंकर राय व बरमसीया के पुलिस कर्मी उपस्थित थें।

बाईट-एसडीपीओ बहामण
बाईट- अनिल प्रसाद पंपमालीConclusion:
Last Updated : Aug 25, 2019, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.