बोकारो: सदर अस्पताल में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर होने के बावजूद मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. इसकी मुख्य वजह पर्याप्त मात्रा में रेगुलेटर और फ्लो मीटर का नहीं होना बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 11 स्लीपर कोच को आइसोलेटेड में बदलने का था निर्देश, बदले गए 5 को भी किया गया सामान्य
एक ओर जहां लोग इस कोरोना संक्रमण से संक्रमित होकर ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में बोकारो सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या आवश्यकता से अधिक होने के बाद भी जरूरतमंदों को ऑक्सीजन मिलने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इसकी मुख्य वजह सदर अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक की लापरवाही बताई जा रही है, लेकिन इस मामले में कोई भी कुछ खुलकर बोलने से परहेज कर रहा है. हालांकि रेगुलेटर और फ्लो मीटर नहीं रहने की बात की पुष्टि सदर अस्पताल बोकारो के नवनियुक्त उपाधीक्षक डॉक्टर एनपी सिंह ने भी की है.
सदर अस्पताल में 170 सिलेंडर मौजूद
डॉक्टर एनपी सिंह ने बताया कि बोकारो सदर अस्पताल में वर्तमान समय में 170 के करीब छोटे और बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि एक मरीज के पीछे तीन सिलेंडर रखे जाते हैं. ऐसे में अगर जल्द से जल्द रेगुलेटर और फ्लो मीटर सदर अस्पताल को उपलब्ध हो जाएं, तो यहां किसी भी जरूरतमंद मरीज को बिना ऑक्सीजन के रहने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रेगुलेटर और फ्लो मीटर के लिए सप्लायर से संपर्क किया गया, लेकिन अभी तक इसकी आपूर्ति नहीं हो पाई है. हालांकि उन्होंने दावा किया कि 1 दिन के अंदर रेगुलेटर और फ्लो मीटर सदर अस्पताल में उपलब्ध हो जाएगा. बोकारो उपायुक्त ने सदर अस्पताल की पूर्व उपाधीक्षक डॉक्टर रेणु भारती को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पद मुक्त कर दिया था. उनकी जगह डॉक्टर एनपी सिंह को सदर अस्पताल का उपाधीक्षक बनाया है.