बोकारो: सोमवार को बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के पक्ष में सभा करने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रामेश्वर उरांव ने जरीडीह प्रखंड के जैनामोड़ स्थित तेतरियाडी पहुंचे. इस सभा में मंत्री बन्ना गुप्ता समेत प्रदेश स्तर के कई बड़े नेता जिला स्तर के नेता व भारी संख्या में लोग शामिल हुए. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी कुमार जयमंगल को जीत दिलाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं.
इस मौके पर रामेश्वर उरांव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम रघुवर दास को लोकतंत्र पर विश्वास है कि नहीं और जब जनता ने उन्हें निकालकर फेंक दिया है. फिर भी वह किस मुंह से सत्ता पाने की बात कह रहे हैं, अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले सीएम नहीं बन सकते हैं और कांग्रेस उन्हें अमर्यादित भाषा बोलने को लेकर क्षमा करती है. क्योंकि राज्य के सर्वोच्च पद से जनता ने पहले ही उन्हें निकाल बाहर किया है.
ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा में जिससे संक्रमण का हो खतरा, उस पर नहीं देनी चाहिए सरकार को ढील: कांग्रेस
कांग्रेस के नेताओं ने पूर्व सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में लोग की समस्याएं बढ़ने के साथ-साथ खजाने भी खाली कर दिए गए. बीजेपी झारखंड के लोगों को गुमराह कर वोट की राजनीति कर रही है. भाजपा ने पिछले 5 सालों में कोई भी विकास झारखंड में नहीं किया है जनता उनको सबक सिखाएगी.