बोकारो: उपायुक्त मुकेश कुमार के दिशा-निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज ने बोकारो शहर के कई दुकानों में गुटखा पान-मसाला और सिगरेट को लेकर छापामारी अभियान चलाया. अभियान के क्रम में खाद सुरक्षा पदाधिकारी सेक्टर में स्थित राम मंदिर शॉपिंग कंपलेक्स के कई पान दुकानों में छापामारी कर गुटखा पान-मसाला और सिगरेट जैसे प्रतिबंधित सामानों को जब्त किया.
छापेमारी अभियान के क्रम में सेक्टर 6, सेक्टर 5 और सेक्टर 4 के कई पान दुकानों में छापेमारी कर बड़ी संख्या में प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला और सिगरेट जब्त किया गया. जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर 11 प्रतिबंधित पान मसालों को बोकारो जिले में प्रतिबंधित किया गया है.
ये भी पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा बोले- डब्लूएचओ की चेतावनी के बाद भी नमस्ते ट्रंप का आयोजन लापरवाही
अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह के आदेश पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. अगर इसी तरह जिला प्रशासन गुटखा, पान मसाले को लेकर छापेमारी करती रही तो इसके बिक्री पर जरूर अंकुश लग जाएगा.