बोकारो: नियोजन की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से बोकारो स्टील के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार को बंद कर आंदोलन किया जा रहा है. मृत कर्मचारी के आश्रितों को जिला प्रशासन के देर रात जबरन मौके से हटाने के विरोध में आश्रितों ने सिटी थाने में जमकर हंगामा किया. सभी आश्रितों ने सिटी थाना के मुख्य द्वार के पास इकट्ठा होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान सिटी थाने के मुख्य द्वार को पुलिस ने बंद कर दिया है.
ये भी पढ़े- कई यादगार लम्हों का साक्षी रहा है जमशेदपुर का यह चर्च, आज भी गूंजती है टाटा स्टील की घंटी
आश्रितों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन के इशारे पर जिला प्रशासन ने रात के अंधेरे में इस तरह के काम को अंजाम दिया है. आश्रितों का कहना है कि लोग अपने परिजनों के लिए बोकारो स्टील में काम करने के दौरान जान गवाने के बदले में नियोजन मांग रहे हैं. लेकिन प्रबंधन के बार-बार वादा करने के बाद भी वादाखिलाफी करने की वजह से लोगों ने 9 दिन तक शांतिपूर्ण आंदोलन कर रखा था. प्रशासन की इस तरह की कार्रवाई का विरोध करते हैं और लोग थाने के पास ही बैठे रहेंगे. आश्रितों का कहना है कि जब लोग शांतिपूर्ण धरने पर बैठे थे तो प्रशासन ने उन्हें पहले दिन ही क्यों नहीं वहां से हटाया गया.