बोकारो: बेरमो और गोमिया विधानसभा में गुरुवार को होने वाले चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इन दोनों विधानसभा सभा क्षेत्र के लिए मतदानकर्मियों को बोकारो से रवाना किया गया.
मतदानकर्मी रवाना
बोकारो सेक्टर-1 हाई स्कूल से मतदानकर्मियों को उनके मतदान केंद्र तक भेजने के लिए सुरक्षा बल और जिला प्रशासन मौजूद रहे. संवेदशील और साधारण मतदान केंद्रों के लिए मतदानकर्मियों को बसों और अन्य गाड़ियों से भेजने की व्यवस्था की गई थी.
ये भी पढ़ें- रोजगार, कृषि और मौलिक सुविधाओं के मुद्दों के बीच होगा तीसरे चरण का चुनाव, मैदान में 309 उम्मीदवार
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, अतिसंवेदनशील और नक्सल प्रभावित सुदूर क्षेत्र में मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजने की व्यवस्था की गई. बोकारो एसपी पी मुरुगन ने बताया कि सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था है. मतदानकर्मियों को सुरक्षा दल के साथ भेजने की व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें किसी तरह की कोई कठिनाई न हो. वहीं निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए बोकारो पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह चाक-चौबंद है.
इन सीटों पर भी मतदान
इधर, सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण के लिए मतदान होना है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. ईचागढ़ विधानसभा सीट के सभी 337 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया. 137 बूथों के मतदानकर्मी बीते मंगलवार को ही रवाना किए जा चुके हैं. वहीं बुधवार को 180 मतदान केंद्रों पर कर्मियों को रवाना किया गया. उपायुक्त ए दोड्डे ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की.
ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान ने कसा विपक्ष पर तंज, कहा- दारू, मुर्गा और खस्सी की पार्टी है महागठबंधन
सिमरिया में 419 मतदान केंद्र
वहीं, चतरा के सिमरिया विधानसभा चुनाव को लेकर मतदानकर्मियों को पोलिंग स्टेशनों पर भेज दिया गया. मतदान को लेकर सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के टंडवा, सिमरिया, लावालौंग, गिद्धौर, पत्थलगड़ा, ईटखोरी और मयूरहंड प्रखंड के मतदान केंद्रों के लिए कर्मियों को क्लस्टर पर भेजा गया है. बता दें कि सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सात प्रखंडों में कुल 419 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही यहां भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.