बोकारोः बोकारो प्रधान डाकघर ने वाटरप्रूफ लिफाफा की व्यवस्था की है, ताकि बारिश में भी राखी को गंतव्य शहर तक पहुंचाया जा सके. प्रधान डाकघर ने 1000 वाटरप्रूफ लिफाफा को जिले के सभी उपडाक घरों में भेज दिया है. प्रधान डाकघर के डाकपाल सतीश कुमार ने बताया कि अलग बैग की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ेंः बिहार : वाटरप्रूफ लिफाफे में भाई तक पहुंचेगी राखी
वर्तमान समय में भले ही चिट्ठी भेजने की चलन खत्म हो गई हो. लेकिन आज भी बहने रक्षाबंधन पर दूर-दराज रहने वाले भाई को राखी भेजने के लिए डाकघर का ही इस्तेमाल करती है. यही कारण है कि बारिश में भी राखी सुरक्षित पहुंचे. इसको लेकर रक्षाबंधन से पहले ही बोकारो के सेक्टर दो स्थित धान डाकघर सहित जिले के सभी उप डाकघरों में वाटरप्रूफ स्पेशल लिफाफा की बिक्री शुरू कर दी गई है.
एक लिफाफा की कीमत 10 रुपये: इसके साथ ही राखी भेजने का टिकट अलग से लगाना होगा. राखी समय से पहुंचे. इसको लेकर डाक विभाग अलग से तैयारी की है, ताकि सुरक्षित तरीके से भाइयों को समय से राखी पहुंच जाये. प्रधान डाकघर के डाकपाल सतीश कुमार ने बताया कि वाटर प्रूफ लिफाफा सभी उप डाकघरों में भेज दी गई है. राखियों को सुरक्षित भेजने के लिए अलग से बैग की व्यवस्था की गई है ताकि राखी को भेजने मे किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि छुट्टी के दिन भी राखी घर तक पहुंचाया जायेगा.
कब है रक्षा बंधन: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हर साल रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार ये संयोग 11 अगस्त को है. ऐसे में रक्षाबंधन का पर्व भी 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा. रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर रंग बिरंगी राखियां बांधकर उनके जीवन में सुख समृद्धि के लिए कामना करती हैं वहीं भाई बहन को हमेशा रक्षा करने का वचन देता है.