ETV Bharat / city

रक्षा बंधन 2022: बहनों को डाक विभाग का खास तोहफा, वाटरप्रूफ लिफाफे में भेजी जाएगी राखी

बोकारो डाकघर ने राखी भेजने के लिये वाटरप्रूफ लिफाफा की व्यवस्था की है. यह लिफाफा जिले के सभी उपडाक घरों को भी भेज दी गई है और बिक्री भी शुरू है.

bokaro-post-office-arranged-waterproof-envelope
बोकारो डाकघर ने किया वाटरप्रूफ लिफाफा की व्यवस्था
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 12:20 PM IST

बोकारोः बोकारो प्रधान डाकघर ने वाटरप्रूफ लिफाफा की व्यवस्था की है, ताकि बारिश में भी राखी को गंतव्य शहर तक पहुंचाया जा सके. प्रधान डाकघर ने 1000 वाटरप्रूफ लिफाफा को जिले के सभी उपडाक घरों में भेज दिया है. प्रधान डाकघर के डाकपाल सतीश कुमार ने बताया कि अलग बैग की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ेंः बिहार : वाटरप्रूफ लिफाफे में भाई तक पहुंचेगी राखी

वर्तमान समय में भले ही चिट्ठी भेजने की चलन खत्म हो गई हो. लेकिन आज भी बहने रक्षाबंधन पर दूर-दराज रहने वाले भाई को राखी भेजने के लिए डाकघर का ही इस्तेमाल करती है. यही कारण है कि बारिश में भी राखी सुरक्षित पहुंचे. इसको लेकर रक्षाबंधन से पहले ही बोकारो के सेक्टर दो स्थित धान डाकघर सहित जिले के सभी उप डाकघरों में वाटरप्रूफ स्पेशल लिफाफा की बिक्री शुरू कर दी गई है.

जानकारी देते डाकपाल

एक लिफाफा की कीमत 10 रुपये: इसके साथ ही राखी भेजने का टिकट अलग से लगाना होगा. राखी समय से पहुंचे. इसको लेकर डाक विभाग अलग से तैयारी की है, ताकि सुरक्षित तरीके से भाइयों को समय से राखी पहुंच जाये. प्रधान डाकघर के डाकपाल सतीश कुमार ने बताया कि वाटर प्रूफ लिफाफा सभी उप डाकघरों में भेज दी गई है. राखियों को सुरक्षित भेजने के लिए अलग से बैग की व्यवस्था की गई है ताकि राखी को भेजने मे किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि छुट्टी के दिन भी राखी घर तक पहुंचाया जायेगा.

कब है रक्षा बंधन: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हर साल रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार ये संयोग 11 अगस्त को है. ऐसे में रक्षाबंधन का पर्व भी 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा. रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर रंग बिरंगी राखियां बांधकर उनके जीवन में सुख समृद्धि के लिए कामना करती हैं वहीं भाई बहन को हमेशा रक्षा करने का वचन देता है.

बोकारोः बोकारो प्रधान डाकघर ने वाटरप्रूफ लिफाफा की व्यवस्था की है, ताकि बारिश में भी राखी को गंतव्य शहर तक पहुंचाया जा सके. प्रधान डाकघर ने 1000 वाटरप्रूफ लिफाफा को जिले के सभी उपडाक घरों में भेज दिया है. प्रधान डाकघर के डाकपाल सतीश कुमार ने बताया कि अलग बैग की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ेंः बिहार : वाटरप्रूफ लिफाफे में भाई तक पहुंचेगी राखी

वर्तमान समय में भले ही चिट्ठी भेजने की चलन खत्म हो गई हो. लेकिन आज भी बहने रक्षाबंधन पर दूर-दराज रहने वाले भाई को राखी भेजने के लिए डाकघर का ही इस्तेमाल करती है. यही कारण है कि बारिश में भी राखी सुरक्षित पहुंचे. इसको लेकर रक्षाबंधन से पहले ही बोकारो के सेक्टर दो स्थित धान डाकघर सहित जिले के सभी उप डाकघरों में वाटरप्रूफ स्पेशल लिफाफा की बिक्री शुरू कर दी गई है.

जानकारी देते डाकपाल

एक लिफाफा की कीमत 10 रुपये: इसके साथ ही राखी भेजने का टिकट अलग से लगाना होगा. राखी समय से पहुंचे. इसको लेकर डाक विभाग अलग से तैयारी की है, ताकि सुरक्षित तरीके से भाइयों को समय से राखी पहुंच जाये. प्रधान डाकघर के डाकपाल सतीश कुमार ने बताया कि वाटर प्रूफ लिफाफा सभी उप डाकघरों में भेज दी गई है. राखियों को सुरक्षित भेजने के लिए अलग से बैग की व्यवस्था की गई है ताकि राखी को भेजने मे किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि छुट्टी के दिन भी राखी घर तक पहुंचाया जायेगा.

कब है रक्षा बंधन: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हर साल रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार ये संयोग 11 अगस्त को है. ऐसे में रक्षाबंधन का पर्व भी 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा. रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर रंग बिरंगी राखियां बांधकर उनके जीवन में सुख समृद्धि के लिए कामना करती हैं वहीं भाई बहन को हमेशा रक्षा करने का वचन देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.