ETV Bharat / city

अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, पुलिस ने जंगल से जब्त किया कई टन कोयला - बोकारो एसपी ने अवैध कोयला जब्त किया

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र से अवैध कोयले का खेप बरामद हुआ. मामले में बेरमो एएसपी अंजनी अंजन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की जंगल में काफी मात्रा में कोयला छिपाकर रखा गया था. जिसकी सूचना के बाद वो दल बल के साथ जंगल पहुंचे और सभी कोयला को जब्त किया गया.

Police raids against illegal coal business
अवैध कोयले की खेप बरामद
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 8:13 PM IST

बेरमो, बोकारोः जिले के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा स्थित बोड़ीया बस्ती के पास जंगल में लगभग 70 से 80 बोरा अवैध कोयला छिपाकर रखे गया था. मामले की जानकारी के बाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और कोयला को जब्त कर लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- आरयू के कर्मचारियों ने की स्थायीकरण की मांग, वीसी रमेश कुमार पांडे से है उम्मीद

मामले की जानकारी के बाद रविवार को दो थाना की पुलिस बोकारो थर्मल और कथारा ओपी के पुलिस वहां पहुंची और सभी कोयला जब्त कर लिया. जंगलों में छिपाकर कर रखे गये अवैध कोयले को अपने निगरानी में पेलोडर के द्वारा उठाकर गाड़ियों में लोडकर थाना लें आई. इस संदर्भ में बोकारो थर्मल की पुलिस निरिक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा की इस कोयले के अवैध धंधेबाजों में शामिल लोगों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जायगी. बेरमो कोयलांचल में कोयले का अवैध करोबार बदस्तूर जारी रहता हैं. इस कोयला के अवैध करोबार के पीछे मुख्य कारण बेरोजगारी हैं जिसका सीधा असर कोयला के अवैध करोबार पर पड़ता हैं.

बेरमो, बोकारोः जिले के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा स्थित बोड़ीया बस्ती के पास जंगल में लगभग 70 से 80 बोरा अवैध कोयला छिपाकर रखे गया था. मामले की जानकारी के बाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और कोयला को जब्त कर लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- आरयू के कर्मचारियों ने की स्थायीकरण की मांग, वीसी रमेश कुमार पांडे से है उम्मीद

मामले की जानकारी के बाद रविवार को दो थाना की पुलिस बोकारो थर्मल और कथारा ओपी के पुलिस वहां पहुंची और सभी कोयला जब्त कर लिया. जंगलों में छिपाकर कर रखे गये अवैध कोयले को अपने निगरानी में पेलोडर के द्वारा उठाकर गाड़ियों में लोडकर थाना लें आई. इस संदर्भ में बोकारो थर्मल की पुलिस निरिक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा की इस कोयले के अवैध धंधेबाजों में शामिल लोगों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जायगी. बेरमो कोयलांचल में कोयले का अवैध करोबार बदस्तूर जारी रहता हैं. इस कोयला के अवैध करोबार के पीछे मुख्य कारण बेरोजगारी हैं जिसका सीधा असर कोयला के अवैध करोबार पर पड़ता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.