बोकारो: पुलिस ने मंगलवार को 2 बड़े मामलों में खुलासा करते हुए कोड़ा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बोकारो पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रहे अंतर प्रांतीय कोड़ा गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. वहीं, पुलिस ने 16 फरवरी की रात हुई महिला की हत्या के मामले को भी सुलझा लिया है.
चास के सरस्वती नगर इलाके में 16 फरवरी की रात रिंकी देवी नाम की महिला की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद महिला की 6 साल की बेटी भी गायब थी. जो बाद में अपनी नानी के यहां मिली. इसके साथ ही वह जिस मकान में रहकर मकान मालिक के यहां दाई का काम करती थी, वह मकान मालिक भी गायब था. शुरुआती मामले में पुलिस का शक मकान मालिक के ऊपर ही रहा, क्योंकि आसपास के लोग इसे अवैध संबंध से जुड़ा मामला बता रहे थे.
लेकिन पुलिस ने जब जांच की तो मामला कुछ और ही निकला. रिंकी देवी की हत्या उसके प्रेमी ने की थी. जो लगातार रिंकी देवी पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. शादी से इनकार करने पर महिला के प्रेमी दीपक कुमार ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस को रिंकी देवी के मोबाइल से आरोपी की लोकेशन का पता चला, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, दूसरे मामले में बोकारो पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके अंतर प्रांतीय कोड़ा गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है. इसके दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. यह गिरोह लगातार अपराध करके दूसरे जिले में पलायन करता था. इस गिरोह का दुस्साहस इतना बढ़ गया था कि ये पुलिस वालों को भी शिकार बनाने से नहीं डरते थे. इस गिरोह ने जगुआर दस्ते के जवान से 11 लाख 9 हजार की लूट की.
इसके बाद पुलिस को भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही थी. तब पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर ना केवल इस गिरोह को बेनकाब कर दिया बल्कि दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लूट के 63 हज़ार रुपए और 9 मोबाइल बरामद किए. पुलिस अधीक्षक की मानें तो 4 लोगों का ये गिरोह बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा गिरोह से जुड़ा है.