बोकारो: सिटी थाना क्षेत्र के दूंदीबाद बाजार में कोविड गाइडलाइन का पालन कराने गए दारोगा पर स्थानीय दुकानदारों ने पथराव कर दिया. इसके बाद दारोगा के साथ मारपीट भी की गई. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराते हुए उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस के साथ मारपीट करने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है.
ये भी पढ़ें-धनबाद: कोरोना की दूसरी लहर में मजदूरों का हाल बेहाल, ठेकेदार ने बगैर मजदूरी दिए ही घर भेजा
दारोगा पिंकू सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मजिस्ट्रेट और पुलिस की ड्यूटी बाजार में लगी हुई थी. यहां सिर्फ थोक विक्रेताओं को ही दुकान खोलने का निर्देश दिया गया था. एक दुकानदार दुकान खोलकर खुदरा नींबू बेच रहा था. इस दौरान उसको मना किया गया लेकिन मना करने के बाद वह पुलिस से उलझ गया उलझने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
दुकानदार को जब थाने ले जाया जा रहा था तो इस दौरान अन्य दुकानदारों और लोगों ने पुलिस पर पीछे से पथराव किया. भीड़ ने दरोगा के साथ मारपीट भी की. इस घटना के बाद बाजार को छावनी तब्दील कर दिया गया है.