बोकारोः जिले के चास नगर निगम क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क भी है और संबंधित इलाके को कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर उसे बैरिकेडिंग भी कर रखी है, लेकिन शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके मेन रोड चास में एक महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इस इलाके को बैरिकेडिंग करके बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- रांची: 8 साल की बच्ची निकली कोरोना पॉजिटिव, थैलेसीमिया बीमारी से है पीड़ित
लोगों का कहना है कि बैरिकेडिंग से बाहर जाने की इजाजत किसी को नहीं है ऐसे में राशन सब्जी और अन्य दिनचर्या के सामान की काफी किल्लत है. लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी यहां नहीं आ रहे हैं जिसके कारण पीने का भी पानी नहीं मिल पा रहा है. वहां रहने वाले लोगों ने सरकार और प्रशसान से इस ओर ध्यान देने की गुहार लगाई है.