बोकारोः देश में कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए बोकारो स्टील प्लांट से रेलवे के जरिए लगातार टैंकर से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. आज एक बार फिर लखनऊ से आई स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस तीन टैंकर में लिक्विड ऑक्सीजन भरकर बोकारो से रवाना हो चुकी है. यह सिलसिला निरंतर जारी है और आज भी पांच टैंकर लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक स्पेशल ट्रेन बोकारो पहुंच रही है. इसकी जानकारी बोकारो रेलवे के एआरएम ने दी है.
ये भी पढ़ें-झारखंड से बंधी इन राज्यों की सांसों की डोर, अब तक 39 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई
उन्होंने बताया कि बोकारो से अभी तक 5 स्पेशल ट्रेन ऑक्सीजन लेकर यहां से रवाना हो चुकी है. उन्होंने बताया कि यह सिलसिला 23 अप्रैल से शुरू हुआ है, जिसमें चार ट्रेन लखनऊ के लिए और एक ट्रेन मध्यप्रदेश के लिए ऑक्सीजन लेकर निकल चुकी है.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बोकारो रेलवे इसके लिए तत्पर है और डिवीजन से संपर्क कर पूरी तरह से कोऑर्डिनेशन बनाकर सेल के साथ मिलकर आ रही स्पेशल ट्रेन में लगे टैंकरों को गैस रिफिल कराकर वापस भेजने का काम कर रही है. वर्तमान समय में कठिनाई कुछ जरूर आ सामने आ रही है लेकिन जिस प्रकार से रेलवे के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर सभी कामों को करने का काम कर रहे हैं वह काबिल-ए-तारीफ है.