बोकारो: हजारीबाग से बेरमो के गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार बारात आयी थी. बारात से वापस लौटने के क्रम में बीते शनिवार की देर रात में चार नंबर डीडी माइंस के पास गोदो नाला में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पानी में जा गिरी. स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे, जिसमें दो बच्चे और दो वयस्क भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें-पाकुड़: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की हुई मौत
दुर्घटना में एक व्यक्ति राकेश की मौके पर ही मौत हो गयी, जिसमें चालक सरोज साव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, वाहन में सवार दोनों बच्चे सुरक्षित हैं.
दरअसल, गांधीनगर थाना क्षेत्र की पेट्रोलिंग पार्टी ने रात में गश्ती के दौरान स्कॉर्पियो को गोदो नाला में गिरा हुआ देखा, जिसके बाद घायल को उठाकर अस्पताल भेजा गया. वहीं, पलटे हुए स्कॉर्पियो के नीचे दबे हुए एक व्यक्ति को लोगों की मदद से निकाला गया.