बोकारो: नावाडीह पीडब्ल्यूडीह सड़क पर गुरुटांड़ के भूतनाथ मंदिर स्थित वर्षों पुराना जर्जर पुल हल्की बारिश में धंस गया. इससे बोकारो और गिरिडीह का संपर्क टूट गया है. इस कारण इस सड़क के रास्ते आने-जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले पर डीसी मुकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल प्रॉपर डायवर्सन बनाकर आवागमन को सुचारू करने का निर्देश संबधित विभाग को दिया गया है. इस पुल निर्माण में लगने वाली राशि का भी आकलन किया जा रहा है. पुल धंसने की जानकारी के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने पुल के दोनों किनारे मिट्टी डलवा कर अगले आदेश तक मार्ग को बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें-CAG की रिपोर्ट के बाद रिम्स प्रबंधन पर घोटाले का आरोप, 2018 में 7 गुना ज्यादा दाम में खरीदे गए डेंटल उपकरण
ग्रामीणों के अनुसार सुबह-सुबह हल्की बारिश से पुल का एक किनारा 10 फीट तक जर्जर हो गया और धस गया. उन्होंने बताया कि उक्त पुल का निर्माण आजादी से पूर्व 1910-12 में हुआ था. यह पुल बोकारो को गिरिडीह जिला से जोड़ता है. जैनामोड-डुमरी भाया बेरमो होकर इस मार्ग से बोकारो से गिरीडीह तक रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है.
बोकारो स्टील सिटी प्लांट का लोहा, गोमिया बारूद कारखाना सहित सीसीएल की कोलियरियों से हजारों कोयला ट्रकों और मालवाहकों का आवागमन होता है. बोकारो से वाहन इस रास्ते होकर गिरिडीह के जीटी रोड तक आते-जाते हैं. पुल धंसने से नावाडीह के ग्रामीणों का डुमरी से संपर्क टूट गया है. जल्द अगर पुल का निर्माण नहीं हो पाता है तो इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा और सड़क में जाम की स्थिति हमेशा बनी रहेगी.