बोकारो: चास नगर निगम एक बार फिर सुर्खियों में है. चास नगर निगम के डिप्टी मेयर अविनाश कुमार ने मेयर भोलू पासवान पर संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मेयर भोलू पासवान उन्हें सोशल मीडिया के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
अविनाश कुमार ने बताया कि जब वो चास नगर निगम को उनकी कार्यप्रणाली के लिए नरक निगम कहते हैं. तब मेयर भोलू पासवान उन्हें सोशल मीडिया के जरिए स्वर्ग निगम भेजने की धमकी देते हैं. जो अप्रत्यक्ष रूप से जान से मारने की धमकी है. इसके साथ ही डिप्टी मेयर ने भोलू पासवान पर भ्रष्टाचार के कई संगीन आरोप लगाए.
डिप्टी मेयर ने कहा कि भोलू पासवान नियमों को ताक पर रखकर भोलूर बांध सौंदर्यीकरण का काम अपने रिश्तेदारों को दे देते हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम में बेरोजगारों के लिए बने दुकान को भी उन्होंने अपने भाई को आवंटित कर दिया है. साथ ही उन पर डस्टबिन घोटाला करने का भी आरोप लगाया.
वहीं, भोलू पासवान ने कहा कि डिप्टी मेयर जिस नगर निगम कार्यालय में बैठकर पूरा दिन बिताते हैं, निगम से मिले सुविधाओं का लाभ उठाते हैं और उसे ही वो नरक निगम कहते है. उन्होंने ये भी कहा कि इसके जबाव में उन्होंने कहा था कि डिप्टी मेयर वहां चले जाएं, जहां स्वर्ग निगम है. साथ ही उन्होंने कहा कि अविनाश कुमार ने पार्षदों को तीन-चार लाख में खरीद कर डिप्टी मेयर बने हैं.