बोकारो: ईटीवी भारत का लोकप्रिय कार्यक्रम 'जनता का मेनिफेस्टो' में बोकारो की जनता ने दिल खोलकर अपनी बात रखी. कार्यक्रम में बोकारो की जनता ने अपने मुद्दों को प्रमुखता से रखा और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दल प्रमुख मुद्दों को अपने मेनिफेस्टो में शामिल करें तो जनता का भला होगा और देश का विकास होगा.
सड़क, बिजली और स्वास्थ्य
बोकारो की जनता ने कहा कि मेनिफेस्टो में सड़क, बिजली और स्वास्थ्य जैसे प्रमुख मुद्दों के साथ-साथ रोजगार को प्रमुखता देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी सभी को देना संभव नहीं है. इसीलिए निजी क्षेत्र के रोजगार को बढ़ावा दिया जाए और इसके लिए स्किल डेवलपमेंट पर काम करने की जरूरत है. लोगों का मानना है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाए, जिससे उन्हें प्राइवेट सेक्टर में काम करने में आसानी होगी.
![Bokaro assembly constituency, बोकारो विधानसभा क्षेत्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4991095_pic4.jpg)
व्यवसाय पर ध्यान देने की जरूरत
वहीं कुछ लोगों ने कहा कि सरकार को शिक्षा के स्तर में सुधार करने की जरूरत है. अगर शिक्षा के स्तर को सुधारने की पहल मेनिफेस्टो में की गई तो लोग खुद-ब-खुद स्किल्ड होंगे और फिर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. जनता ने यह भी कहा कि रोजगार के साथ-साथ व्यवसाय को भी बढ़ावा देने की जरूरत है. राजनीतिक दल व्यवसाय को बढ़ाने की नीति को अपने मेनिफेस्टो में शामिल करें.
![Bokaro assembly constituency, बोकारो विधानसभा क्षेत्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4991095_pic1.jpg)
70 साल से बनी हुई है समस्या
इसके साथ ही बोकारो की जनता ने कहा कि समस्या पिछले 70 साल से बनी हुई है, जिस पर किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि कम उम्र में जब महिलाएं विधवा हो जाती हैं तो उनका जीवन बर्बाद हो जाता है. हमारा समाज विधवा को स्वीकार करने की स्थिति में अभी भी नहीं है. ऐसे में सरकार कम उम्र में विधवा हुई महिलाओं की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए भी काम करे और इस मुद्दे को भी मेनिफेस्टो में शामिल करे.
![Bokaro assembly constituency, बोकारो विधानसभा क्षेत्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4991095_pic2.jpg)